वार्ड सदस्य को हासिल मौलिक अधिकारों के हनन पर लगे रोक

सीतामढ़ी। वार्ड सभा की जनता एवं जनप्रतिनिधियों की ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर जिला वार्ड सदस्य महासंघ का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी समाहरणालय स्थित आंबेडकर स्थल पर जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:14 AM (IST)
वार्ड सदस्य को हासिल मौलिक अधिकारों के हनन पर लगे रोक
वार्ड सदस्य को हासिल मौलिक अधिकारों के हनन पर लगे रोक

सीतामढ़ी। वार्ड सभा की जनता एवं जनप्रतिनिधियों की ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर जिला वार्ड सदस्य महासंघ का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी समाहरणालय स्थित आंबेडकर स्थल पर जारी रहा। अनशन पर जिला महासचिव सुरेश साह, जिला सचिव मनोज साह, परिहार अध्यक्ष रामविनय पासवान, सोनबरसा अध्यक्ष वैदेही यादव, बथनाहा महासचिव रविद्र सहनी, रामनिवास ठाकुर, प्रभू पासवान, सीता देवी, सुमित्रा देवी, अमरनाथ राय, फेकू पासवान, जिला कार्यसमिति सदस्य रामपरी देवी, सैमुन अंसारी व धर्मेंद्र कुमार सहित कुल 33 लोग बैठे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश सह जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की। वही संचालन पूर्व वरीय उपाध्यक्ष मोजिबुल रहमान ने किया। इनकी मांगों में वार्ड सभा की जनता एवं जनप्रतिनिधियों की सभी प्रकार की ज्वलंत समस्याओं का निदान, वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्यक्ष को हासिल मौलिक अधिकारों का लोक सेवकों द्वारा किए जा रहे हनन एवं हकमारी पर रोक, न्याय के साथ वार्ड का सर्वांगीण विकास, गत 14 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी को महासंघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 13 सूत्री मांग को पूरा करने, सभी स्तर के लोकसेवकों द्वारा जारी मनमानी से उत्पन्न अराजकता में संलिप्त लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई करने आदि शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष यादव ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम, संविधान, सरकार एवं सक्षम प्राधिकारों द्वारा जारी निर्देशों का लोक सेवकों द्वारा अनुपालन नहीं किए जाने पर रोष प्रकट किया गया। प्रदेश अध्यक्ष यादव ने कहा कि सरकारी मशीनरी की उदासीनता के कारण जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फ्लॉप साबित हो रही है। कहा कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। मौके पर शंभू पासवान, गुलटेनी राय, जयव्रत झा, बुधन सहनी, सत्यनारायण राय, रीगा अध्यक्ष प्रमोद बिहारी मिश्र, जिला पार्षद चंद्रजीत यादव, बाजपट्टी संयोजक मुंजय राय, रामबाबू साह व पुपरी अनुमंडल अध्यक्ष अब्बास सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी