बागमती नदी ढेंग व कटौझा में लाल निशान को पार, लखनदेई नदी बांध कैलाशपुरी में क्षतिग्रस्त

लगातार हो रही बारिश से नदियों में बाढ़ आई हुई है। बागमती नदी बैरगनिया के ढेंग में व मुजफ्फरपुर की सीमा पर कटौझा में लाल निशान को पार कर गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:11 AM (IST)
बागमती नदी ढेंग व कटौझा में लाल निशान को पार, लखनदेई नदी बांध कैलाशपुरी में क्षतिग्रस्त
बागमती नदी ढेंग व कटौझा में लाल निशान को पार, लखनदेई नदी बांध कैलाशपुरी में क्षतिग्रस्त

सीतामढ़ी। लगातार हो रही बारिश से नदियों में बाढ़ आई हुई है। बागमती नदी बैरगनिया के ढेंग में व मुजफ्फरपुर की सीमा पर कटौझा में लाल निशान को पार कर गई है। गोआबाड़ी में लालबकेया व बागमती बेलसंड चंदौली में खतरे के करीब पहुंच चुकी है। सीतामढ़ी शहर के अंदर लखनदेई नदी बांध कैलाशपुरी के वार्ड नंबर-9 में बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हो चुका है। नदी का जलस्तर बढ़ने पर शहर में बाढ़ आ जाएगी। यह बांध पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार नए स्थान पर क्षतिग्रस्त हुआ है। राज किशोर शुक्ला, रमन कुमार सिंह, राम विनोद सिंह, किशोरी मंडल ने बताया कि भारी बारिश व लखनदेई नदी में जलस्तर वृद्धि से डुमरा के कैलाशपुरी में वार्ड-9 स्थित बांध क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे मोहल्लेवासियों में भय व्याप्त है। बांध पर मिट्टी भराई व खरंजा का निर्माण 15 साल पहले हुआ था। उसके बाद से बांध की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं हो सका। विधायक व सांसद ने भी आश्वासन दिए थे। तत्कालीन डीएम रंजीत कुमार ने भी बांध की मजबूति के लिए पहल करने की बात कही थी। उधर, रातो नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। थोड़ा और बढ़ा तो सुरसंड, चोरौत एवं पुपरी आदि प्रखंडों में बाढ़ का पानी आबादी वाले क्षेत्र में फैल जाएगा। बैरगनिया में बागमती तटबंध को बचाने के लिए ढेंग में रेलवे के एक परित्यक्त पुल को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि इस पुल को तोड़ने के बाद ही तटबंध की सुरक्षा हो सकेगी।

------------------------------

chat bot
आपका साथी