सीतामढ़ी में बागमती उफनाई, दो स्थानों पर लाल निशान को पार, हाई अलर्ट

सीतामढ़ी में बागमती नदी बैरगनिया के ढेंग व मुजफ्फरपुर की सीमा पर कटौझा में लाल निशान के पार चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:45 AM (IST)
सीतामढ़ी में बागमती उफनाई, दो स्थानों पर लाल निशान को पार, हाई अलर्ट
सीतामढ़ी में बागमती उफनाई, दो स्थानों पर लाल निशान को पार, हाई अलर्ट

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में बागमती नदी बैरगनिया के ढेंग व मुजफ्फरपुर की सीमा पर कटौझा में लाल निशान के पार चल रही है। लालबकेया नदी भी गुआबाड़ी में लाल निशान को पार कर गई। बागमती नदी डुबाघाट व बेलसंड चंदौली में उफान पर है। अधवारा नदी पुपरी में बढ़ रही है तो सुंदरपुर में स्थिर बनी हुई है। सोनबरसा में झीम नदी भी स्थिर भाव में है। बैरगनिया में 12.2 मिमि, मेजरगंज में 17.8 मिमि, नानपुर में 11.2 व सुप्पी में 11.6 मिमि वर्षापात दर्ज की गई है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद बागमती नदी में बाढ़ आ गई है। सीमा से सटे नेपाल के गौर व आसपास के इलाके में बागमती का पानी तेजी से फैल रहा है। गौर के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर करीब तीन फीट पानी बह रहा है। आवागमन ठप पड़ गया है। सीमावर्ती इलाके में बाढ़ की संभावना से जिले के लोग भी भयभीत हैं। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने नदी किनारे रह रहे लोगों से सतर्कता की अपील की है। बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में तमाम अधिकारियों के साथ एसडीआरएफ को अलर्ट किया जा चुका है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के हाई अलर्ट जारी किया है। नेपाल में लगातार हो रही भारी से जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है। अगले तीन दिनों तक सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई गई है।

chat bot
आपका साथी