बाबा बुलालियो जी चरना के कण में, हिचकी आवे रे संवारा मन में

खाटू धाम (राजस्थान) से महाराज कुमार गिरिराज के नेतृत्व में गत 26 मार्च को निकली अखंड ज्योत यात्रा बुधवार देर शाम मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी श्याम मंदिर खेमका कॉलोनी पहुंची। श्याम मंदिर पर अखंड ज्योत एवं आए हुए भक्तों का उपस्थित महिला पुरुष व बच्चों द्वारा फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:37 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:37 AM (IST)
बाबा बुलालियो जी चरना के कण में, हिचकी आवे रे संवारा मन में
बाबा बुलालियो जी चरना के कण में, हिचकी आवे रे संवारा मन में

सीतामढ़ी । खाटू धाम (राजस्थान) से महाराज कुमार गिरिराज के नेतृत्व में गत 26 मार्च को निकली अखंड ज्योत यात्रा बुधवार देर शाम मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी श्याम मंदिर, खेमका कॉलोनी पहुंची। श्याम मंदिर पर अखंड ज्योत एवं आए हुए भक्तों का उपस्थित महिला, पुरुष व बच्चों द्वारा फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। अखंड ज्योत को छोटी बस में रखा गया था। बाबा श्याम की प्रतिमा उसमें रखी हुई थी। अखंड ज्योत के साथ चल रहे कुमार गिरिराज ने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों में कोरोना काल के दौरान जो भारतीय इस दुनिया को छोड़कर चले गए उनकी आत्मिक शांति के लिए तथा जो श्याम प्रेमी खाटू जाकर बाबा दर्शन नहीं कर पाए, उन्हें ज्योत के रूप में बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हो सके इस हेतु ज्योत यात्रा भारत भ्रमण कर रही है। श्याम मंदिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि अखंड ज्योत रथ विभिन्न प्रदेशों से होते हुए 209वें दिन शरद पूर्णिमा के अवसर पर सीतामढ़ी पहुंची। वहीं अखंड ज्योत के आगमन पर श्याम मंदिर परिसर में श्याम भक्तों ने चरना में देदो मने ईब तो ठिकानों, बाबा बुलालियो जी चरना के कण में, हिचकी आवे रे संवारा मन, बाबा मैं आपको भूल जाऊं कोई बात नहीं, लेकिन आप मत भूलियों भजन की सुर लहरियों से बाबा श्याम को रिझाया गया। सीतामढ़ी में अखंड ज्योत यात्रा के सफल आयोजन हेतु श्याम मंदिर, श्याम मित्र मंडल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, राधा सखी मंडल समेत सीतामढ़ी के सभी श्याम भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

--------------------------------------

मारवाड़ी महिला शाखा ने की फूल बरसाकर किया स्वागत

सीतामढ़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सीतामढ़ी शाखा की ओर से श्री खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योत का भव्य स्वागत किया गया। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष जूली सर्राफ के नेतृत्व में शाखा बहनों ने फूलों की वर्षा की, आरती उतारी। अखंड ज्योत हेतु 15 किलो घी और अगरबत्ती शाखा की ओर से महिलाओं ने दिए। इस कार्यक्रम की सफलता में सचिव संगीता सर्राफ, कोषाध्यक्ष सोनी सरावगी, उर्मिला हिसारिया, सविता हिसारिया, संजू अग्रवाल, अनीता सर्राफ, पूनम हिसारिया, सुमन सर्राफ, सुनीता पोद्दार, इंदिरा हिसारिया, श्वेता बूबना, रजनी हिसारिया, रेणु रुंगटा, आशा खेमका आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी