राधा-कृष्ण मंदिर से देवी-देवताओं की मूर्तियां चोरी

सीतामढ़ी। सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में राधा-कृष्ण के मंदिर से शनिवार रात चोरों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:54 PM (IST)
राधा-कृष्ण मंदिर से देवी-देवताओं की मूर्तियां चोरी
राधा-कृष्ण मंदिर से देवी-देवताओं की मूर्तियां चोरी

सीतामढ़ी। सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में राधा-कृष्ण के मंदिर से शनिवार रात चोरों ने सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां चोरी कर ली। चारों मूर्तियां चांदी की थीं। मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की सूचना महंत कृष्णा देवी ने मोबइल से थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को दी। सुबह जानकारी मिली तो ग्रामीणों का हुजूम मंदिर के पास उमड़ गया और उन्होंने काफी रोष जाहिर किया। सभी मूर्ति एक फीट ऊंची थीं। मूर्तियों के कक्ष में दरवाजे पर पर्दा लगा था। उसके अंदर और बाहर एक गेट था और मंदिर परिसर के बाहर एक व्यक्ति सोया हुआ था। शनिवार की रात चोरों ने गेट का एक ताला और दो हूक निकालकर चोरी की। भगवान गणेश, शंकर, मां दुर्गा, लक्ष्मी की मूर्तियां चोरी कर ले गए। रविवार सुबह पांच बजे जब महंत कृष्णा देवी के पौत्र कुणाल कुमार पूजा के लिए पहुंचे तो मूर्तियां गायब देखकर शोर मचाया। इस पर सभी लोग जुट गए। महंत कृष्णा देवी के बयान पर चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। घटना स्थल पर लगभग चार बजे एएसपी प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, अवर निरीक्षक अजय कुमार मिश्र, एसएसबी समान्य आरक्षी अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह पहुंचे। सोनबरसा से एसएसबी का खोजी कुत्ता भी बुलाया गया। महंत कृष्णा देवी ने बताया कि ये मूर्तियां काफी कीमती थीं। एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि अभी छानबीन चल रही है। महंत कृष्णा देवी ने पुलिस से शिकायत की कि सुबह से गांव के कुछ असामाजिक तत्व जुआ खेलने के लिए बैठ जाते हैं। यहां पर गांजा व नशीली पदार्थ का धंधा भी कुछ लोग करते हैं। इस लिए गांव के युवा नशे की गिरफ्त में हैं। हो सकता है कि ये करतूत उन्हीं में से कुछ लोगों की हो।

chat bot
आपका साथी