बाजपट्टी व नानपुर में विधायक ने शुरू किया कोविड केयर सेंटर

सीतामढ़ी। कोविड-19 बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:02 AM (IST)
बाजपट्टी व नानपुर में विधायक ने शुरू किया कोविड केयर सेंटर
बाजपट्टी व नानपुर में विधायक ने शुरू किया कोविड केयर सेंटर

सीतामढ़ी। कोविड-19 बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने तथा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश के आलोक में बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड के मधुबन बाजार में कोविड-19 से बचाव के लिए अस्थाई कोविड-19 केयर सेंटर की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सेंटर में कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक दवा और एक डॉक्टर हमेशा के लिए उपलब्ध रहेंगे जो आम लोगों को कोविड-19 से संबंधित सलाह और दवाई भी उन्हें मुहैया कराएंगे। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार यह कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि कार्यकर्ता अपने स्तर पर लोगों की मदद करें सरकार फेल हो चुकी है। अस्पतालों का बुरा हाल है लोगों को कोई देखने सुनने वाला नहीं है। इसलिए बाजपट्टी विधानसभा के तीनों प्रखंडों में केयर सेंटर के स्थापना की गई है। मौके पर उपप्रमुख सुधीर कुंवर,उप मुखिया प्रवीण चौधरी मनोज साह मंगल राय, रिटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

नानपुर: प्रखंड के नानपुर रहमानिया मदरसा के सामने शिक्षक नसीम के मकान में राजद कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन बाजपट्टी राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों को कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने निर्देश पर बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड में राजद कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है। इस सेंटर से जरूरतमन्दों को निशुल्क दवा एवं इलाज किया जायेगा। इन्होंने लोगों से इस सेंटर में आकर इलाज एवं दवा लेने की अपील की। मौके पर तीन मरीजों को मुफ्त में दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रमुख जाकिर हुसैन, बोखरा उप प्रमुख आफताब आलम मिटू ,विल्टू राय, नसीम, डॉ ए राजा, हयातुसलेहीन उर्फ मुन्ना, राजेश कुमार, राजद युवा नेता सुधीर कुमार, महमूद अब्दुल्ला, मुज्तबा, मुस्तफा, कुदुस सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी