महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी, दंडाधिकार व पुलिस बल की हुई तैनाती

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 12:43 AM (IST)
महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी, दंडाधिकार व पुलिस बल की हुई तैनाती
महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी, दंडाधिकार व पुलिस बल की हुई तैनाती

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई। गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में लगने वाले मेले और शिव विवाह जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर स्थानों को चिह्नित कर जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा वलों की तैनाती की गई है। एसडीएम नवीन कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्धारित अवधित व स्थलों पर मुश्तैद रहने समेत अन्य निर्देश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक पुपरी शहर में निकलने वाली जुलूस को लेकर बीडीओ रागनी साहू, थानाध्यक्ष जनमेजय राय, सीओ कौशल किशोर द्विवेदी, कृषि समंवयक अमरेश कुमार, सुशील कुमार, उदय शंकर मिश्र, संजय कुमार, राजनाथ गुप्ता, पीओ मनरेगा रंधीर कुमार, उद्यान पदाधिकारी तुषार कांत, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा, तकनीकी सहायक कुमार पवन देव सुरक्षा वलों के साथ निर्धारित स्थानों पर तैनात रहेंगे। इसी तरह चोरौत में बीडीओ आशु रंजन, तकनीकी सहायक रौशन कुमार, विरोध्वज सरकार और पंचायत सचिव रामेश्वर ठाकुर की तैनाती की गई है। बाजपट्टी में बीडीओ सुजीत कुमार, सीओ भोगेन्द्र यादव, एमओ अरुण कुमार आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, पीओ भूषण मिश्र, सांख्यकी पदाधिकारी मनोज कुमार, बीएओ नंदजी राम और कृषि समंवयक रौशन कुमार तैनात रहेंगे। सुरसंड में बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ संजय कुमार, आवास पर्यवेक्षक राणा अमर, कृषि समंवयक अवधेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, नानपुर प्रखंड में बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, सीओ आलोक कुमार, समंवयक घनश्याम पाठक, बोखड़ा प्रखंड में बीडीओ रीता कुमारी, सीओ पुष्पा कुमारी, आवास पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार की प्रतिनियुक्ति सुरक्षा वलों के साथ की गई है। इसके अलावा चिकित्सा पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी और पशु चिकित्सा पदाधिकारियों की भी तैनाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी