सीएसपी संचालक से लाखों की लूट व पूर्व मुखिया के घर फायरिग करने में दो बादमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

सीतामढ़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सोनबरसा पुलिस ने भुतही गांव में शुक्रवार की देरशाम छापेमारी कर एक देसी पिस्टल व 9 कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
सीएसपी संचालक से लाखों की लूट व पूर्व मुखिया के घर फायरिग करने में दो बादमाश पुलिस के हत्थे चढ़े
सीएसपी संचालक से लाखों की लूट व पूर्व मुखिया के घर फायरिग करने में दो बादमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

सीतामढ़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सोनबरसा पुलिस ने भुतही गांव में शुक्रवार की देरशाम छापेमारी कर एक देसी पिस्टल व 9 कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दो बदमाश भाग निकले। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान भुतही गांव निवासी चंद्रदेव पंजियार के पुत्र सुधीर कुमार उर्फ चनमा व युगेश्वर महतो के पुत्र रामवीर कुमार के रूप में कई गई है। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फरार बदमाश रामनंदन पंजियार के पुत्र भरत पंजियार एवं मोहन पंजियार के पुत्र टीपू पंजियार उर्फ टीपू सुल्तान की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मंडरा रहे हैं। भुतही गांव स्थित इंडियन बैक के पास पहुंचकर देखा गया तो एक खपड़ैल मकान से जोर की आवाज सुनाई दी। घर को चारों ओर से घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया गया। वही दो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। दोनों की तलासी के दौरान एक देशी पिस्टल व 9 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने कई मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। बीते 10 सितंबर को भुतही राइस मिल के समीप इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक मधेसरा निवासी विपिन महतो से एक लाख 54 हजार रुपये लूटने व भुतही रजिस्ट्री कार्यालय से बाइक चोरी एक माह पूर्व भुतही निवासी चैतू मुखिया के घर पर फायरिग करने की संलिप्ता स्वीकार की है।

chat bot
आपका साथी