पुलिस को देखते ही गिरता दुकानों का शटर, जाते ही फिर शुरू हो जाती है दुकानदारी

सीतामढ़ी। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है । लॉकडाउन के पालन के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:11 PM (IST)
पुलिस को देखते ही गिरता दुकानों का शटर, जाते ही फिर शुरू हो जाती है दुकानदारी
पुलिस को देखते ही गिरता दुकानों का शटर, जाते ही फिर शुरू हो जाती है दुकानदारी

सीतामढ़ी। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है । लॉकडाउन के पालन के लिए प्रशासन द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। पहले की तरह लोगों को घर से निकलना, प्रतिदिन की तरह दुकाने खुलना, सड़कों पर वाहन चलना, हाट बाजार में उमड़ती भीड़ का ²श्य दिख रहा है। सुबह 11 बजे के बाद भी यह सब सामान्य दिनों की तरह हो रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन दिन भर गश्त लगाते नजर आते हैं। पुलिस को देखते ही दुकानदार दुकान बंद कर लेते हैं। जैसे ही पुलिस का गश्ती वाहन लौटता है स्थिति फिर पहले की तरह हो जाती है। हालांकि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान इसका सख्ती से पालन हुआ था। लेकिन, इस बार ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी खानापूर्ति कर रहे हैं। कौन आता है और कौन जाता है, इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते हैं। प्रखंड के सोनबरसा , चिलरा फरचहिया , अररिया , दोस्तिया , परसा चौक , बेला , फतहपुर , महुलिया व भुतही चौक पर लॉक डाउन का असर नही दिखता है तो , ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति भगवान भरोसे है। चिकित्सक प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार सिंह का कहना है पहले फेज से अधिक खतरनाक है दूसरा फेज और तीसरा फेज भी शुरू होने वाला है काफी खतरनाक होगा । जिसमे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे। लोगों से अपील है कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को डबल मास्क लगान व दो गज की दूरी बनाने की जरूरत है । वेवजह घर से नहीं निकलें, सावधानी बरतें , अन्यथा स्थिति और भयावह होगी।

chat bot
आपका साथी