नर्सिंग होम की जांच से संचालकों में मचा हड़कंप

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में एक तरफ जहां अवैध नर्सिंगहोम व जांच घर का जाल फैलता जा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:49 PM (IST)
नर्सिंग होम की जांच से संचालकों में मचा हड़कंप
नर्सिंग होम की जांच से संचालकों में मचा हड़कंप

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल मुख्यालय में एक तरफ जहां अवैध नर्सिंगहोम व जांच घर का जाल फैलता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके खिलाफ की जाने वाली जांच का मामला भी महज खानापूरी बनकर रह गया है। शुक्रवार को एक बार फिर इस तरह के नर्सिंग होम व जांच घर संचालन की पोल उस समय पोल खुल गई, जब पीएचसी की एक टीम राजबाग मोहल्ले में चल रहे नर्सिंग होम व जांच घर की जांच की। इस दौरान संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम को देखते ही इनके संचालक और उसके कई कर्मी खिसक गए। जांच टीम के नेतृत्व करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि किग हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और एक पैथोलॉजी सेंटर की जांच की गई है। बताया कि किग हॉस्पिटल में एक मरीज का इलाज चल रहा था। जबकि वहां चिकित्सक, नर्स, संचालक समेत कोई कर्मी मौजूद नहीं थे। इतना ही नही जानकारी लेने पर निबंधन व संबंधित अभिलेख नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि पीएचसी के बगल एक फर्जी पैथोलॉजी लैब की भी जांच की गई। वहां भी विभागीय एक्ट के अनुरूप संचालित नहीं मिल पाया। उन्होंने जांचोपरांत सभी से सभी आवश्यक अभिलेख अस्पताल में समर्पित करने का अल्टीमेटम दिया है। बहरहाल इस जांच के दौरान जो प्रथम ²ष्टया में जो हकीकत सामने आई है उससे साफ प्रतीत होता है कि यहां तमाम नियमों को ठेंगा दिखाकर इस तरह की संचालन हो रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि शहर में संचालित इस तरह के दर्जनों अवैध नर्सिंगहोम व जांच घरों की अब तक की हुई जांच के बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में रहा है। इस संबंध में पूछने पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र लाल ने बताया कि आज के जांच की जानकारी उन्हें नही होने व इस मामले में जांच में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी से बात करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी