ट्रक पलटने से घायल वहाब अंसारी के दूसरे पुत्र ने भी तोड़ा दम, पीएमसीएच में चल रहा था इलाज

सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन इलाके में शुक्रवार को ट्रक पलटने से जख्मी एक और ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:57 PM (IST)
ट्रक पलटने से घायल वहाब अंसारी के दूसरे पुत्र ने भी तोड़ा दम, पीएमसीएच में चल रहा था इलाज
ट्रक पलटने से घायल वहाब अंसारी के दूसरे पुत्र ने भी तोड़ा दम, पीएमसीएच में चल रहा था इलाज

सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन इलाके में शुक्रवार को ट्रक पलटने से जख्मी एक और बच्चे न. इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच साल का हामिद अंसारी भवदेपुर के वार्ड नंबर-16 के निवासी वहाब अंसारी का पुत्र था। इसी घटना में उसके भाई आबिद अंसारी (6) की मौत घटना के दौरान ही हो गई थी। इस प्रकार, ट्रक हादसे में वहाब के दो पुत्रों की मौत हो गई। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हामिद को गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। तीन दिनों के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। ट्रक हादसे में तीन बच्चों की जान चली गई थी। जबकि, चार अन्य जख्मी हो गए थे। मधुबन मस्जिद के समीप ओवर लोडेड ट्रक सड़क किनारे स्थित मो. जाकिर अंसारी के शादी समारोह वाले घर पर पलट गया था। जिसमें सभी दब गए। उनके घर में शादी थी। पुत्र की शादी के बाद चौठारी वाले रस्म में सभी रिश्तेदार जुटे थे। मृतक बच्चों में हफ्शा बेगम (13) पिता बशीर अंसारी, पटना, आबिद अंसारी (6) पिता वहाब अंसारी वार्ड नं-16, भावदेपुर, सीतामढ़ी, शायमा खातून (6माह) पिता रिजवान अंसारी, वार्ड नं-तीन मधुबन, सीतामढ़ी शामिल हैं। भवदेपुर निवासी मो. वहाब का पुत्र आबिद मामा के घर आया हुआ था। मधुबन निवासी मो. रिजवान अंसारी की पुत्री शायमा खातून महज छह माह की थी। हफ्शा बेगम मो. जाकिर अंसारी की नतनी थी, जो पटना अपने घर से इस शादी में आई हुई थी। रिजवान जाकिर का भाई है। वहीं घायलों में हामिद (5) पिता वहाब अंसारी की मौत हो गई। अन्य घायलों में जाकिर अंसारी (60) पिता मरहूम समीद अंसारी, वार्ड न.-तीन, मधुबन, सीतामढ़ी, मुशर्रत खातून पिता साबिर अंसारी, वार्ड-तीन मधुबन के नाम बताए गए हैं।

chat bot
आपका साथी