मंत्री-विधायक, सांसद, विधान पार्षद व डीएम तक सब आए, बागमती नदी से जमला में कटाव नहीं रुका

सीतामढ़ी। सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा पंचायत वार्ड संख्या एक स्थित जमला मंडल गांव में बागमती नद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:46 PM (IST)
मंत्री-विधायक, सांसद, विधान पार्षद व डीएम तक सब आए, बागमती नदी से जमला में कटाव नहीं रुका
मंत्री-विधायक, सांसद, विधान पार्षद व डीएम तक सब आए, बागमती नदी से जमला में कटाव नहीं रुका

सीतामढ़ी। सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा पंचायत वार्ड संख्या एक स्थित जमला मंडल गांव में बागमती नदी से हो रहे कटाव के कारण ग्रामीणों का पलायन जारी है। पलायन को देखते हुए वहां के ग्रामीणों से सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के कई नेताओं ने मुलाकात की और सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया। मंत्री-विधायक, सांसद, विधान पार्षद व डीएम तक सब आए मगर, आश्वासनों से ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो सका। बागमती नदी से जमला में कटाव नहीं रूक पाया। वहां के ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मोतीलाल प्रसाद, सांसद रमा देवी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह सीतामढ़ी जिला प्रभारी जमा खान, डीएम सुनील कुमार यादव सहित अन्य लोग आ चुके हैं। सभी यहां आए तो उन्होंने हमारे दुख को देखकर कहा कि यह आपका दुख नहीं है हमारा भी है। हम आपके पलायन को रोकने हेतु तुरंत कोई न कोई कदम उठाएंगे। मगर अभी तक यहां की समस्या जस की तस बनी हुई है। ना तो बागमती नदी के द्वारा गांव का कटाव रुका है और ना ही ग्रामीणों का पलायन। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही विपक्ष से राजद विधान पार्षद फारुख शेख भी यहां पहुंचे थे। उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही कटाव के स्थिति को सदन में उठाने की बात कही। कुछ लोगों का कहना था कि डीएम के निर्देश के आलोक में बागमती सिचाई प्रमंडल के अभियंता के द्वारा बांस का बैरिकेडिग बनाकर उसमें बालू से भरी बोरियों को रखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि जब इस खानापूरी भरे कार्य को हम लोगों के द्वारा रोका गया तो मौके पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया कि अभी तत्काल के लिए यह उपाय किया जा रहा है। आगे जैसा आदेश होगा उस हिसाब से काम किया जाएगा।

वहां के ग्रामीणों को अभी तक किस प्रकार की राहत सामग्री प्राप्त हुई है पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी महोदय के द्वारा हमें एक प्लास्टिक सेट, चूड़ा ,चना, चीनी प्राप्त हुआ है। इसके बाद से अभी तक हमें कोई पूछने नहीं आया है। कुछ लोगों का यहां तक कहना था की अभी तक जितने भी नेता या मंत्री आए हैं उन्होंने सिर्फ एक ही काम किया है वह है अखबारों में अपने आप को बड़ा दिखाना और गरीबों का मसीहा बताना इसके अलावा उनके आने से हमें ना तो किसी प्रकार का कोई लाभ मिला है और ना ही यहां के ग्रामीणों का पलायन रुका है।

chat bot
आपका साथी