सीतामढ़ी शहर के अधिकांश लैंडलाइन डेड, बेसिक फोन दुरुस्त करने के लिए सरकारी मिस्त्री भी नहीं आता

सीतामढ़ी। जिला दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य मुजफ्फरपुर सह जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:49 PM (IST)
सीतामढ़ी शहर के अधिकांश लैंडलाइन डेड, बेसिक फोन दुरुस्त करने के लिए सरकारी मिस्त्री भी नहीं आता
सीतामढ़ी शहर के अधिकांश लैंडलाइन डेड, बेसिक फोन दुरुस्त करने के लिए सरकारी मिस्त्री भी नहीं आता

सीतामढ़ी। जिला दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य मुजफ्फरपुर सह जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा शनिवार को दूरसंचार विभाग सलाहकार समिति तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी सीमावर्ती जिला के साथ-साथ देश स्तर का पर्यटक स्थल भी है। बावजूद दूरसंचार विभाग की उदासीनता के कारण शहर का अधिकांश लैंडलाइन डेड पड़ा है। सीतामढ़ी शहर में सीतायन होटल से मेहसौल चौक तथा मेहसौल चौक से पश्चिम वाला भाग जिसमें दो वर्ष पूर्व नाला का निर्माण हुआ और केबल कट गया था वह आज तक दुरुस्त नहीं हो सका। जिस कारण आज तक बेसिक फोन का कनेक्शन नहीं हो सका। सीतामढ़ी शहर में दर्जनों आवासीय होटल, सैकड़ों व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी गैर-सरकारी कार्यालय हैं जिनका लैंडलाइन खराब पड़ा है। कुशवाहा के द्वारा यह समस्या उठाए जाने पर जीएम दूरसंचार, मुजफ्फरपुर ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। कुशवाहा ने यह भी कहा कि सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों में बेसिक फोन खराब होने पर प्राइवेट मिस्त्री से उसे दुरुस्त कराया जाता है। इस समस्या के निजात के लिए भी तथा बीएसएनएल का सीतामढ़ी जिले में विभिन्न टावर को दूरूस्त करते हुए कम से कम सीतामढ़ी शहर से 10 किलोमीटर के रेडियस में हर संभव बीएसएनएल टावर दुरुस्त करने का आश्वासन जीएम दूरसंचार, मुजफ्फरपुर ने दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में दिया है। कुशवाहा ने कहा कि जन सरोकार से जुड़े हुए सीतामढ़ी जिला के विभिन्न समस्याओं को आगे भी जीएम, मुजफ्फरपुर एवं मंत्री, दूरसंचार, भारत सरकार को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी