मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएं स्वास्थ्यकर्मी

सीतामढ़ी। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविद्र यादव ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:44 PM (IST)
मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएं स्वास्थ्यकर्मी
मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराएं स्वास्थ्यकर्मी

सीतामढ़ी। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविद्र यादव ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जेई-एईएस वार्ड के निरीक्षण के क्रम में मरीजों के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज में की जा रही लापरवाही की शिकायत की जांच की। साथ ही कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। अधिकारी डॉ. यादव ने के इस दौरान वार्ड की साफ-सफाई, दवा, बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति से अवगत हुए। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर की खराब स्थिति को देख उपस्थित बीएचएम साक्षी कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए वार्ड की व्यवस्था अविलंब चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर रखने, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर रखने का भी निर्देश दिया। सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में जेई-एईएस मरीजों के साथ की गई किसी भी प्रकार की लापरवाही की सूचना पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और कर्मियों को बख्शा नही जाएगा। निरीक्षण में बीएचएम को जेई-एईएस के गंभीर मरीजों को रेफर की स्थिति में चौबीस घंटे निशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, एम्बुलेंस नही रहने की स्थिति में विभाग के निर्देशानुसार मरीज को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजने वाली जिम्मेवारी का निश्चित रूप से अनुपालन करने के निर्देश दिए। मौके पर सभी कर्मी मौजूद थे। छिड़काव कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश पुपरी। जिला भिविडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रविद्र यादव ने पीएचसी के निरीक्षण के क्रम में कालाजार छिड़काव कार्य को लेकर कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने छिड़काव कार्य की समीक्षा करते हुए एसएफडब्ल्यू एवं एफडब्ल्यू को छिड़काव कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्णरूपेण पूरा करने के निर्देश दिए। छिड़काव कर्मियों को दवा के घोल को सही मात्रा में बनाने, घर के पूरे दीवार पर छिड़काव करने, विशेषकर पूजाघर, रसोईघर एवं गोशाला में पूर्ण छिड़काव करने का निर्देश दिया। उन्होंने छिड़काव के दौरान घर-घर भ्रमण के क्रम में बुखार एवं चमड़ी के कालाजार मरीज की खोज अवश्य करने की भी बात कही। संदिग्ध मरीजों को पीएचसी भेजने का भी निर्देश दिया। कहा कि बारिश के मौसम में ही छिड़काव कार्य करना सुनिश्चित करें। मौके पर लिपिक अतुल कुमार, सचिन कुमार, प्रेमचंद्र चौधरी, केटीएस दीपक कुमार, विश्वम्भर, अनिल राम आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी