बैरगनिया के भटोलिया गांव में कोरोना टीकाकरण के लिए दो पक्षों में हिसक झड़प

सीतामढ़ी। बैरगनिया प्रखंड के भटोलिया गांव में कोरोना का टीका लेने के लिए दो समुदायों के ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:32 AM (IST)
बैरगनिया के भटोलिया गांव में कोरोना टीकाकरण के लिए दो पक्षों में हिसक झड़प
बैरगनिया के भटोलिया गांव में कोरोना टीकाकरण के लिए दो पक्षों में हिसक झड़प

सीतामढ़ी। बैरगनिया प्रखंड के भटोलिया गांव में कोरोना का टीका लेने के लिए दो समुदायों के लोग आपस में लड़ बैठे। उनके बीच हिसक झड़प हुई जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। गांव में तनाव का माहौल है। तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है। राजकीय मध्य विद्यालय भटौलिया के प्रांगण में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन के समय पहले हम-पहले हम टीका लगवाएंगे इसी बात को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी होने लगी। घटना की सूचना पर बैरगनिया, सुप्पी व रीगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को शांत कराने की कोशिश की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार प्रशांत ने बताया कि टीका कर्मी भटौलिया मध्य विद्यालय में पहुंचकर टीकाकरण शुरू कर चुके थे। 70 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। इसी बीच मारपीट होने लगी। माहौल बिगड़ते देख स्वास्थ्य कर्मी अपने- अपने सामान लेकर वापस समुदायिक केंद्र आ गए। घटनास्थल पर मौजूद रीगा अंचल के पुलिस निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन के समय धक्का-मुक्की हो गई और हल्की मारपीट हुई। सूचना मिलते ही तत्क्षण पुलिस मौके पर पहुंच आई। पुलिस ने परसौनी पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद, पूर्व मुखिया शिवजी प्रसाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि तनवीर अली खान, एकलाख खान, मतुउल्लाह खान, इकबाल खा सहित परसौनी पंचायत के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आपस में मिल-बैठकर दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना में राजकुमार पासवान, अलीशा खातून, मनोज कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आने की बात कही गई है। घटनास्थल पर दर्जनों पुलिस कर्मी कैंप कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी