आरक्षण समाप्त किए जाने के खिलाफ धरना कल

सीतामढ़ी। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में स्थानीय जन नायक कर्पू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:47 PM (IST)
आरक्षण समाप्त किए जाने के खिलाफ धरना कल
आरक्षण समाप्त किए जाने के खिलाफ धरना कल

सीतामढ़ी। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में स्थानीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास में छात्र उप प्रमुख निकु मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में मेडिकल नीट परीक्षा में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों का आरक्षण समाप्त करने, उच्च न्यायालय में आरक्षण नहीं देने, जातिगत जनगणना नहीं कराने के सरकार के फैसले का विरोध किया गया। इसको लेकर बैठक में 26 जुलाई को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना प्रदर्शन सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तैयारी समिति का गठन किया गया। जिसके संयोजक फेंका मंडल, सह संयोजक संतोष कुमार अधिवक्ता, धनंजय सहनी , मीडिया प्रभारी निकू मंडल एवं सदस्य मनदीप सहनी, सोमदीप कुमार, मनीष कुमार, आनंद कुमार, शंभू पंडित, विवेक ठाकुर, संदीप मंडल,सत्यजीत गुप्ता, सुधीर चौरसिया, संजीत सहनी , राम जुलुम मुखिया, मिथुन ठाकुर, पंकज कुमार, सहबाज अंसारी को बनाया गया। नीट परीक्षा में ओबीसी का आरक्षण समाप्त करने पर जताया विरोध

सीतामढ़ी, संस: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव रामजुलूम सिंह कुशवाहा ने कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए होने वाली नीट परीक्षाों ओबीसी को सेंट्रल कोटे की 15 फीसद राज्य मेडिकल की सीटों में आरक्षण को खत्म कर दिया गया है। ये ओबीसी के साथ नाइंसाफी है। इस नाइंसाफी के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से राष्ट्रव्यापी तीन चरण का आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत 26 जुलाई को देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर कोविड 19 का पालन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सीतामढ़ी में आंबेडकर स्थल, डुमरा में 26 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दिनेश यादव, इसहाक, उमेश राय, रामवल्लभ सिंह, अशोक पटेल, विनोद प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी