दहेज की खातिर विवाहिता को जिदा जलाने का प्रयास, मामला दर्ज

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके पति क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:56 PM (IST)
दहेज की खातिर विवाहिता को जिदा जलाने का प्रयास, मामला दर्ज
दहेज की खातिर विवाहिता को जिदा जलाने का प्रयास, मामला दर्ज

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता को उसके पति के बाद किसी प्रकार से उसकी जान बची। पीड़िता अन्नू देवी थुम्मा गांव निवासी करण पटेल की पत्नी है। जानलेवा हमले की सूचना पर पीड़िता के मां-बाप जब अपनी बेटी की खोज-खबर लेने थुम्मा पहुंचे, ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ फरार हो गए। अपने मां-बाप के साथ मायके लौटी पीड़िता ने इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पति करण पटेल, सास अनिता देवी, अनिल पटेल,ज्योति देवी, विपिन पटेल व रोमा देवी को नामजद किया गया, करीब पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी थुम्मा गांव के करण पटेल के साथ हुई। पति दिल्ली में सिलाई का कार्य कर रहे थे। कोरोना काल में दुकान बंद हो गई तथा घर लौट गए। सीतामढ़ी में सिलाई की दुकान चलाने का पारिवारिक निर्णय हुआ। दुकान खोलने के लिए करीब एक लाख रुपये की जरूरत थी। ससुराल वाले एक मत होकर अपने मां-बाप से एक लाख रुपये मांगने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे। गाली गलौज व मारपीट भी करने लगे। इस दौरान एक दिन सभी आरोपितों ने उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और उसे मारने-पीटने लगे। उसकी सास के कहने पर गैलन से उसके शरीर पर केरोसन उड़ेल कर आग लगाने का प्रयास किया ।उसके चिल्लाहट पर मौके पर इकट्ठा हुए आस-पास के लोगों के बीच-बचाव पर किसी प्रकार से उसकी जान बच सकी। शादी की नीयत से लड़की का अपहरण बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत उसके पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने पचरा गांव निवासी रवि कुमार, छबीला राय, सरोज कुमार समेत पांच लोगों को नामजद किया है। प्राथमिकी के अनुसार, बीते 15 जुलाई को सभी आरोपी ने उसकी लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी