आक्सीजन व एंबुलेंस नहीं मिलने से वृद्ध की मौत मामले की अधिकारियों ने की जांच

सीतामढ़ी। ऑक्सीजन व एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पिछले दिनों पुपरी में हुई वृद्ध मरीज की मौ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:49 PM (IST)
आक्सीजन व एंबुलेंस नहीं मिलने से वृद्ध की मौत मामले की अधिकारियों ने की जांच
आक्सीजन व एंबुलेंस नहीं मिलने से वृद्ध की मौत मामले की अधिकारियों ने की जांच

सीतामढ़ी। ऑक्सीजन व एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण पिछले दिनों पुपरी में हुई वृद्ध मरीज की मौत मामले को जिला व अनुमंडल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ मनोज कुमार और नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान की संयुक्त टीम ने पीएचसी पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। बिदुवार जांच के प्रथम ²ष्टया में घटना की रात बरती गई लापरवाही की पोल खुलती नजर आई। दोनों अधिकारियों ने घटना की रात वृद्ध मरीज को ऑक्सीजन व एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण की जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशंकर प्रसाद व स्वास्थ्य प्रबंधक साक्षी कुमारी से ली। इसके अलावा घटना की रात अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था, चिकित्सक व कर्मी की रोस्टर ड्यूटी समेत अन्य मुद्दों पर अलग-अलग जानकारी ली गई। इस दौरान यह बात खुलकर आई कि डॉ. कुलदीप चौधरी भी गलत ढ़ंग से ड्यूटी पर थे। जबकि रोस्टर के तहत डॉ. भानु प्रताप को ड्यूटी पर रहनी चाहिए थी। अधिकारियों ने ऑक्सीजन लगाने के लिए चाबी उपलब्ध नहीं रहने के कारण से अवगत होते हुए ड्यूटी संबंधित अभिलेख से लेकर ऑक्सीजन व दवा की उपलब्धता से लेकर एम्बुलेंस क्यों नहीं मिलने, अस्पताल में कितने एम्बुलेंस रहने, ड्यूटी पर कौन-कौन होने आदि मामलों पर मरीज के स्वजनों द्वारा लगाए गए आरोप को रखते हुए जानकारी ली गई। जांच के दौरान मौजूद चिकित्सक व कर्मियों से भी पूछताछ की गई। बताते चले कि बीते 23 जुलाई की रात हरदिया गांव निवासी देवनाथ झा (72) को सांस लेने में हो रही तकलीफ समेत अन्य समस्याओं को लेकर उनके स्वजनों ने आपातकालीन हालत में देर रात पीएचसी मे भर्ती कराया था। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा भर्ती तो कर लिया, लेकिन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने के बाद भी चाबी नहीं रहने की बात कह डीएमसीएच दरभंगा के लिए रेफर कर दिया। इतना ही नहीं उन्हें अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध कराए जाने के कारण स्वजनों द्वारा निजी वाहन उन्हें दरभंगा के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर स्वजनों ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने आदि का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके आलोक में अनुमंडल प्रशासन द्वारा बीडीओ व नगर कार्यपालक पदाधिकारी को मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए है। बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी