वाहन के अभाव में सीएचसी में बैठी रही वैक्सीनेशन टीम

सीतामढ़ी। विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सीएचसी में जारी एंटीजन टेस्ट व कोविड -

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:16 AM (IST)
वाहन के अभाव में सीएचसी में बैठी रही वैक्सीनेशन टीम
वाहन के अभाव में सीएचसी में बैठी रही वैक्सीनेशन टीम

सीतामढ़ी। विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सीएचसी में जारी एंटीजन टेस्ट व कोविड -19 के लिए जारी वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृत किशोर से वैक्सीनेशन कार्य के सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपनी एंटीजन टेस्ट कराई। टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव आई। विधायक मिश्रा ने टीका (वैक्सीन) का दूसरा डोज भी लिया । इस दौरान वैक्सीनेशन कार्य के लिए बेलसंड से रुन्नीसैदपुर में तैनात जीएनएम की टीम ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी । जीएनएम की टीम के आगे समस्या थी कि वैक्सीनेशन के लिए उनकी तैनाती की गई लेकिन गाड़ी -सवारी की व्यवस्था नहीं की गई। सुदूर ग्रामीण इलाकों में पांव- पैदल वैक्सीनेशन कार्य चुनौती भरा कार्य है। शुक्रवार को टीम सवारी के अभाव में निर्धारित केंद्र तक नहीं पहुंच सकी बल्कि दिनभर सीएचसी में बैठी रही । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अमृत किशोर ने बताया कि इस टीम को केंद्र तक पहुंचाने के लिए न तो गाड़ी है और ना हीं किराए की गाड़ी के लिए किसी प्रकार का आदेश । सिविल सर्जन कार्यालय से संबंधित आदेश की मांग भी की गई है। अभी तक इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं है ।इसे गंभीरता से लेते विधायक मिश्रा ने जब सिविल सर्जन से फोन पर बात की । सीएस ने सीएचसी प्रभारी को शीघ्र हीं संबंधित निर्देश जारी करने की बात कही । विधायक मिश्रा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में किसी भी परिस्थिति में वैक्सीनेशन कार्य वाधित नहीं होनी चाहिए। इस कार्य के लिए किराए पर गाड़ी लें । सीएस कार्यालय इसकी अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में गाड़ी किराए पर होने वाले खर्च को वे अपने निजी कोष से भरपाई करेंगे ।

chat bot
आपका साथी