परदेस से लौटने वालों के लिए स्टेशन पर ही कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम

सीतामढ़ी। दिवाली-छठ के मौके पर परदेस से आने वाले मुसाफिरों की कोविड जांच व टीकाकरण के लिए सोमवार से रेलवे स्टेशन पर सुविधा बहाल हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 11:49 PM (IST)
परदेस से लौटने वालों के लिए स्टेशन पर ही कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम
परदेस से लौटने वालों के लिए स्टेशन पर ही कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम

सीतामढ़ी। दिवाली-छठ के मौके पर परदेस से आने वाले मुसाफिरों की कोविड जांच व टीकाकरण के लिए सोमवार से रेलवे स्टेशन पर सुविधा बहाल हो गई है। डीएम सुनील कुमार यादव, एसपी हर किशोर राय व डीडीसी तरनजोत सिंह खुद भी स्टेशन पर पहुंचे और अपनी मौजूदगी में इन सारी व्यवस्था का जायजा लिया। संध्या तक 400 यात्रियों की कोविड जांच की गई तो 150 यात्रियों को टीके भी लगाए गए। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम जांच व टीकाकरण के लिए तैनात की गई है। डीएम ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर बाहर से लौटने वाले यात्रियों के कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिग की सुविधा बहाल की गई है। त्यौहार में काफी संख्या में लोग सपरिवार बाहर से लौटते हैं। इसको देखते हुए सभी को एकसाथ एक जगह ही जांच व टीका लगाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को यहां पर 24 घंटे सातों दिन कोविड टीकाकरण एवं टेस्टिग टीम की प्रतिनियुक्ति के आदेश दिए हैं। यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है जिसमें यदि कोई यात्री पॉजिटिव पाया गया तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर यात्री बिना जांच कराए ना निकल सकें, इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम रखने के आदेश दिए गए हैं। टीकाकरण हेतु आधार कार्ड के अलावा मतदाता पहचान पत्र एवं अन्य पहचान पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर इस संबंध में उदघोषणा भी कराई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। यह सुनिश्चित कराए जाएगा कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड जांच कराया जाए एवं सभी योग्य यात्रियों का टीकाकरण भी रेलवे स्टेशन पर बने टीकाकरण सत्र स्थल पर हो जाए।

chat bot
आपका साथी