नियोजित मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना, वेतनमान की गुहार

डुमरा मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले मदरसा नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:37 AM (IST)
नियोजित मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना, वेतनमान की गुहार
नियोजित मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना, वेतनमान की गुहार

सीतामढ़ी। डुमरा मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले मदरसा नियोजित शिक्षकों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। इसकी अध्यक्षता अली मुर्तुजा ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार पर मदरसा शिक्षकों के साथ नाइंसाफी का आरोप लगाते शिक्षा विभाग के पत्र की चर्चा की। जिसमें मदरसा नियोजित शिक्षकों को भी वहीं वेतन और सुविधाएं देय होगा। लेकिन साजिश के तहत सरकार ने मदरसा शिक्षकों को सुविधाओं से वंचित रखा है। प्रदेश कार्यकारी महासचिव मजाजेरूल इस्लाम ने कहा कि अगर सरकार मदरसा के नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी नहीं करती है तो 24 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग मदरसा शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। उनकी मांगों में मदरसा में नियोजित शिक्षक एवं कर्मी को विद्यालय में नियुक्त नियोजन शिक्षकों की समतुल्य वेतनमान देने, सभी कोटि के मदरसा शिक्षक एवं कर्मी को पूर्ण सुविधा के साथ सातवां वेतनमान दिया जाना एवं सभी प्रस्वीकृत मदरसों को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान घोषित किया जाना है। मौके पर अशरफ अली, मौलाना अब्दुल वदूद, कौसर रब्बानी, नुरूल इस्लाम, शाहिद अशरफ, अजमल, सलीम दुर्रानी, तालिब जिया, छोटे, ज्याउर रहमान, जमाल फजी, अरमान अली, ज्याअल रहमान, सैफुल्लाह राजी, अब्दुल खालिक, गुलाब, अशमत आरा, आमना खातून, शमशाद, खुर्शीद समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी