डीएम ने सभी प्रखंडों के नोडल अफसरों को भारी वर्षा के मद्देनजर किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी 26 सितंबर तक जिले में भारी बारिश की संभावना एवं जिले में हो रही बारिश के आलोक में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंडो के नोडल पदाधिकारियों सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:12 AM (IST)
डीएम ने सभी प्रखंडों के नोडल अफसरों को भारी वर्षा के मद्देनजर किया अलर्ट
डीएम ने सभी प्रखंडों के नोडल अफसरों को भारी वर्षा के मद्देनजर किया अलर्ट

सीतामढ़ी : मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी 26 सितंबर तक जिले में भारी बारिश की संभावना एवं जिले में हो रही बारिश के आलोक में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंडो के नोडल पदाधिकारियों सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। तटबंधों की निगरानी, वर्षापात एवं नदियों के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रखने को कहा है। शहरी क्षेत्रों में भी जलजमाव को लकर डीएम ने नगर निकायों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है। जिलेवासियों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रों एवं नदियों में हरगिज न जाएं।

chat bot
आपका साथी