सच्चर कमेटी को लागू कराने को विस का घेराव करेगा एईएम

शहर के सुरसंड रोड स्थित एक होटल के सभागार में अल्पसंख्यक एकता मंच की बैठक जिलाध्यक्ष मुर्तुजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच के संस्थापक तनवीर अहमद ने कहा कि सच्चर कमेटी को लागू कराने के लिए पटना डाकबंगला चौराहा से पदयात्रा निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 07:01 PM (IST)
सच्चर कमेटी को लागू कराने को विस का घेराव करेगा एईएम
सच्चर कमेटी को लागू कराने को विस का घेराव करेगा एईएम

सीतामढ़ी । शहर के सुरसंड रोड स्थित एक होटल के सभागार में अल्पसंख्यक एकता मंच की बैठक जिलाध्यक्ष मुर्तुजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच के संस्थापक तनवीर अहमद ने कहा कि सच्चर कमेटी को लागू कराने के लिए पटना डाकबंगला चौराहा से पदयात्रा निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए जमीन तैयार की जाएगी। तीन माह तक हैंडबिल, पोस्टर व प्रचार गाड़ी के साथ साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। 300 लोगों को जोड़कर शपथ पत्र बनाया जाएगा। वहीं, केंद्र सरकार को मजबूर करने के लिए पांच सौ लोग दिल्ली संसद भवन में के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। आंदोलन का शंखनाद जनवरी से होगा। जिलाध्यक्ष मुर्तुजा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को 15 दिन के अंदर 20 हजार सदस्य बनाकर सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। मौके पर जिला संयोजक मजिबुल रहमान, युवा जिलाध्यक्ष महफूज आलम, अब्दुल खान, अली राज, आस मोहम्मद, मंजूर आलम, फिरोज खान, तौसीफ रजा, ग्यासुद्दीन आलम, अकरम, छोटे व योगेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी