प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार : मंत्री

सीतामढ़ी। राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री राणारणधीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना जो आपदा को चुनौती के अवसर में बदला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:27 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार : मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार : मंत्री

सीतामढ़ी। राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री राणारणधीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना जो आपदा को चुनौती के अवसर में बदला। विश्व के सभी देश हाथ खड़ा कर दिया। मोदी जी कभी थाली बजवाकर तो कभी ताली बजाकर लोगों का डर को मन से भागकर हौसला बढ़ाया। दुनिया मे सबसे अधिक युवा शक्ति भारत में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत का शिल्पकार हैं। वे प्रखंड के ससौला गांव में आयोजित जनसंवाद -सह-भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सरकार ने उज्वला योजना, मुफ्त में अनाज वितरण, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना,कृषि ऋण, फसल बीमा योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा ,पेंशन योजनाओं के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है। नीतीश कुमार व सुशील मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने में अपील की। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता व संचालन मंडल प्रखंड अध्यक्ष हेमन्त कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह, संतोष पाठक, आशुतोष सिंह, प्रो. उमेशचंद्र झा, सीमा जायसवाल, नन्दकिशोर सिंह, डॉ. देवेश ठाकुर, चंदेश्वर पूर्वे, रामशोभित सिंह, मोहन सिंह, प्रमोद चौधरी, विजय पासवान समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। मौके पर राकेश झा, आमोद कुमार पिटू, संजीव चौधरी,मनोज साह, रूपक गुप्ता,रवि गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी