साधारण धान 1940 रुपये तो ए ग्रेड 1960 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगा प्रशासन

सीतामढ़ी। बेमौसम बरसात ने खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचाई है। जिसमें धान की फसल भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:33 PM (IST)
साधारण धान 1940 रुपये तो ए ग्रेड 1960 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगा प्रशासन
साधारण धान 1940 रुपये तो ए ग्रेड 1960 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगा प्रशासन

सीतामढ़ी। बेमौसम बरसात ने खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचाई है। जिसमें धान की फसल भी शामिल है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वैसे में धान की सरकारी स्तर पर खरीदारी के लिए शासन-प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम सुनील कुमार यादव ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर उन्होंने अधिप्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के किसानों से पूरी सहजता एवं पारदर्शिता के साथ ससमय धान खरीदने का निर्देश दिया। अभी से ही सभी तैयरियां पूर्ण कर लेने को कहा। अधिप्राप्ति के कार्य में थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं करने की उन्होंने बात कही। सरकार ने विपणन वर्ष 2021-22 के लिए साधारण धान का 1940 रुपये प्रति क्विटल एवं ए ग्रेड धान का 1960 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से रेट निर्धारित किया है। इस बार उसना चावल खरीदने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसलिए संबंधित मिलरों को टैग करने के निर्देश दिए गए हैं। धान अधिप्राप्ति हेतु जिले के अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। पर्याप्त संख्या में गुणवत्ता निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति ससमय करना सुनिश्चित करें। मिलरों का चयन एवं मिलरों के साथ पैक्स को टैग करने को लेकर भी जिलाधिकारी ने व्यापक विचार विमर्श किया। धान अधिप्राप्ति के कार्य में लगे कर्मियों एवं अधिकारियों के गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी