पिछड़ा समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया : चौहान

सीतामढ़ी। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के तत्वावधान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सभागार में शनिवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
पिछड़ा समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया : चौहान
पिछड़ा समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया : चौहान

सीतामढ़ी। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के तत्वावधान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सभागार में शनिवार को किया गया। अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष युगल किशोर प्रसाद ने की। जनसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान ने कहा कि भाजपा ने ही जनधन योजना, आवास योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना मुद्रा योजना जैसे अनेक योजनाओं से भारत के पिछड़े समाज को प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ाने का कार्य किया है। निश्चित तौर पर हमारा पिछड़ा वर्ग आज बेहतर जीवन जी रहा है। कोरोना काल में भी जिस तरीक़े से प्रधानमंत्री ने इन सभी पिछड़ों किसानों म•ादूरों का विशेष ख्याल रखा। वह सराहनीय है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अति पिछड़ा के सभी कार्यकर्ता बूथ एवं मंडल स्तर पर तैयार हैं। •ालिा कि सभी विधानसभा की आठों सीट जीतेंगे।

जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामाशंकर प्रसाद, प्रो उमेशचन्द्र झा, विधानसभा सह प्रभारी विशाल कुमार, विक्रांत गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा के पूरण साह, सुरेस स्वर्णकार, अनिल साहु, उमेश साहू, दीपक अग्रवाल ,बालबीर प्रसाद चुनु , मुरारी कुमार, आग्नेय कुमार, राजीव कुमार राजा, शिव शंकर प्रसाद ,विकास पासवान साहू, मिटू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी