ईदगाह, मस्जिदों व घरों में पढ़ी नमाज

सीतामढ़ी। मुस्लिम समुदाय का भाईचारे का पवित्र ईद पर्व सौहा‌र्द्र पूर्ण सम्पन्न हुआ। लोगों ने ईदगाह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:26 AM (IST)
ईदगाह, मस्जिदों व घरों में पढ़ी नमाज
ईदगाह, मस्जिदों व घरों में पढ़ी नमाज

सीतामढ़ी। मुस्लिम समुदाय का भाईचारे का पवित्र ईद पर्व सौहा‌र्द्र पूर्ण सम्पन्न हुआ। लोगों ने ईदगाह, मस्जिद एवं घर में ईद की नमा•ा अदा कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि की कोरोना महामारी को लेकर गांव में चहल-पहल नहीं दिखी। ईदगाह व मस्जिदों में कम संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी। प्रखंड के सोनबरसा, फरछहिया,मढिया,बेला, मुबारकपुर,मडपा, फतहपुर,महुलिया, भुतही आदि गांवों में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुखिया हबीबुर रहमान उर्फ मुंशी,बदले आलम खान, सामाजिक कार्यकर्ता कमर अख्तर,हैदर अली खान,नसु खान, सरपंच •ाहांगीर अहमद खान,तनु, मोहम्मद हुसैन,अजहर हुसैन ने बताया ईद के अवसर पर देश में अमन चैन और कोरोना महामारी के समाप्ति की दुआ की। बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ.राम चंद्र पूर्व, डॉ. रंजना पूर्व,जिला पार्षद संजय कुमार,मुखिया मनोज कुमार, मुकेश साह, राम नरेश मंडल,पैक्स अध्यक्ष अजय पजियार, अरुण कुमार, संजय पूर्व, शंकर प्रसाद,कृष्ण कुमार समेत अन्य ने मुस्लिम भाइयों को फोन पर ईद की मुबारकबाद दी। सामाजिक कार्यकर्ता कमर अख्तर ने समाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए रिश्तेदार संग घर पर ईद की नमाज अदा की । इस बार बिना गले मिले लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। कमर अख्तर ने बताया कि 20 पारा के हाफिज मो आतिफ अफजल ने नमाज पढ़ाई। उन्होंने कहा कि इस ईद मे परिवार एंव बच्चों संग ईद की खुशीया बांटने का अवसर मिला। वहीं कहा कि ईदगाह में नमाज पढ़ने का अवसर नहीं मिला। लेकिन, लॉकडाउन और कोरोना महामारी को लेकर ऐसा करना जरूरी था। आतिफ ने दुआ मांगा कि कोरोना महामारी की समाप्ति हो और अमन चैन कायम रहे। उत्साह और भाईचारे के साथ मनी ईद पुपरी। अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों के ईद का त्योहार पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया। लॉकडाउन के कारण जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज के दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया। कोरोना महामारी के कारण ईद में दूसरी बार ऐसा देखने को मिला कि मस्जिदों और ईदगाहों के बजाय लोगों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की। इस दौरान सभी ने कोरोना महामारी से अपने देश को मुक्त करने और शांति व खुशहाली की दुआ की।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू ने पुपरी ़खाक़ी जामा मस्जिद में हाफ़•िा व क़ारी ह•ारत मुहम्मद नेया•ा की इमामत में ईद उल फितर की नमा•ा अदा कर दुनिया से कोरोना वायरस से निजात मिलने की दुआ की। ईद को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। शांतिपूर्वक ईद संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त करती रही। जगह-जगह पुलिस के जवान और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।

chat bot
आपका साथी