होली से पहले रुन्नीसैदपुर में एक ट्रक शराब जब्त, हरियाणा से मंगाई गई खेप

रुन्नीसैदपुर। होली के ऐन मौके पर रुन्नीसैदपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 12:00 AM (IST)
होली से पहले रुन्नीसैदपुर में एक ट्रक शराब जब्त, हरियाणा से मंगाई गई खेप
होली से पहले रुन्नीसैदपुर में एक ट्रक शराब जब्त, हरियाणा से मंगाई गई खेप

रुन्नीसैदपुर। होली के ऐन मौके पर रुन्नीसैदपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिदवारा थाना पुलिस ने कोरलहिया गांव से एक ट्रक शराब बरामद की है। अंग्रेजी शराब की खेप हरियाणा से मंगाई गई थी। एक धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार किया गया। एक ट्रक, एक टाटा मैजिक, मारुति कार व एक टाटा इंडिगो कार भी जब्त की गई। थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम के अनुसार, कुल 127 कार्टन (1234 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की गई। शुक्रवार की सुबह कोरलहिया गांव स्थित एक बगीचे में ट्रक से शराब की बोतल उतार कर छोटी गाड़ियों में लोड करने के दौरान पकड़ा गया। मौके से एक धंधेबाज मुजफ्फरपुर के पिअर थाना अंतर्गत मुन्नी बैंगरी गांव निवासी महेश राय का पुत्र अजीत राय पकड़ा गया। जबकि, अन्य वहां से फरार हो गए। इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर शेष धंधेबाजों की तलाश में हो रही है। रुन्नीसैदपुर पुलिस की एक अन्य कार्रवाई के तहत कुल 7.350 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में हुई कार्रवाई के तहत गांव के ही लालबाबू साह, प्रेम कुमार, पंकज कुमार व विश्वनाथ साह को कुल 7.350 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

परिहार, संस : पुलिस ने 12 चौक पर छापेमारी कर 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी बाइक भी जप्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धरहरवा गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से साइकिल पर शराब लादकर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी