लयू-ट्यूब के जरिए मणिपुर से एक नंबरी लॉटरी का होता कारोबार, नानपुर का धंधेबाज धराया

सीतामढ़ी। थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के नेतृत्व में एक नंबरी लॉटरी बेचने के अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान शहर के रघुनीगोप टावर के समीप एक पक्का मकान में अड्डे से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:00 AM (IST)
लयू-ट्यूब के जरिए मणिपुर से एक नंबरी लॉटरी का होता कारोबार, नानपुर का धंधेबाज धराया
लयू-ट्यूब के जरिए मणिपुर से एक नंबरी लॉटरी का होता कारोबार, नानपुर का धंधेबाज धराया

सीतामढ़ी। थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद के नेतृत्व में एक नंबरी लॉटरी बेचने के अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान शहर के रघुनीगोप टावर के समीप एक पक्का मकान में अड्डे से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया धंधेबाज नानपुर के यदुपट्टी गांव निवासी मो. सैफ हैदर उर्फ राजू बताया गया है। उसके पास से करीब 17 हजार रुपये नकद के अलावा बैग के साथ नोटबुक व डायरी बरामद की गई है। डायरी में 25 से 26 जुलाई के बीच खेली गई लॉटरी से संबंधित जानकारी लिखी थी। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने इस अड्डे पर छापेमारी की। जहां धंधेबाज के साथ कई अन्य लोग लोग थे, लेकिन जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी युवक राजू भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यू-ट्यूब चैनल पर मणिपुर लॉटरी का रिजल्ट खेलता है। प्रत्येक दिन इसका तीन अलग-अलग समय पर रिजल्ट चैनल पर आता है। इसके लिए दिन के 10 बजे, दोपहर दो बजे और शाम 6 बजे का समय निर्धारित रहता है। पुलिस को बताया कि इस खेल में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति 11 व 22 रुपये का नंबर लगाते हैं। इसमें रिजल्ट के तहत आने वाले खिलाड़ी को 11-21 रुपये के बदले एक हजार रुपये मिलता है। यह राशि विजेता को मणिपुर लॉटरी के क्षेत्रीय संचालक द्वारा दी जाती है। जबकि, उसकी कमाई लॉटरी के कमीशन से होती है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी