एक दिन में 70 केस मिले, मुंबई से आई ट्रेन में नेपाल का एक शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के फिर 70 नए केस मिले। अब तक 514 केस सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 20 मरीज ठीक भी हुए हैं। मुंबई-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे 151 यात्रियों में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:24 AM (IST)
एक दिन में 70 केस मिले, मुंबई से आई ट्रेन में नेपाल का एक शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव
एक दिन में 70 केस मिले, मुंबई से आई ट्रेन में नेपाल का एक शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

सीतामढ़ी । जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के फिर 70 नए केस मिले। अब तक 514 केस सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 20 मरीज ठीक भी हुए हैं। मुंबई-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे 151 यात्रियों में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शक्ति पटेल नामक वह शख्स मोहनपुर गौर नेपाल का रहने वाला है। उसको डुमरा आइटीआइ कोविड सेंटर भेज दिया गया। सोमवार को जिले भर में 1646 लोगों की कोरोना जांच हुई। डुमरा में 17, बथनाहा, सुप्पी, नानपुर व परसौनी में दो-दो, सोनबरसा व बाजपट्टी में एक-एक, रीगा में 10, पुपरी में 11, बेलसंड में 10, सुरसंड में छह, बोखड़ा व चोरौत में तीन-तीन केस मिले। 49 केंद्रों पर कोरोना जांच हो सकी। 149885 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। रविवार को 4020 लोगों को टीका लगा। -------------------------- कोविड अपडेट विगत 24 घंटे में कोविड से ठीक हुए मरीज-40 अब तक कुल ठीक हुए व्यक्ति : 4188 सीतामढ़ी जिले में रिकवरी का दर : 92.09 फीसद 19 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1646 अब तक कुल कोविड मरीज की संख्या: 4569 अब तक कोरोना जांच की संख्या : 531238 19 अप्रैल को जांच के आधार पर कोविड के कुल मामले : 70 वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस : 349 सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिविटी का दर : 0.86 फीसद अब तक कोविड-19 से मृत्यु की संख्या : 11 जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 49 अब तक जिले में कितने लोगों को लग चुका टीका : 149885

19 अप्रैल को कितने लोगों को लगा कोविड टीका : 4020 ------------------------------------------------ प्रखंड 19 अप्रैल तक कोरोना के एक्टिव केस डुमरा 101

रुन्नीसैदपुर 07 परिहार 05

बथनाहा 10 सोनबरसा 02

मेजरगंज 0 बैरगनिया 15

सुप्पी 13 रीगा 25

पुपरी 67 नानपुर 03

बोखड़ा 11 चौरौत 06

सुरसंड 13 बाजपट्टी 03

बेलसंड 47 परसौनी 21

कुल एक्टिव केस : 349

chat bot
आपका साथी