सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक में 53.22 व शिक्षक निर्वाचन में 83.73 फीसद मतदान, सबकुछ शांतिपूर्ण

सीतामढ़ी। बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:46 AM (IST)
सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक में 53.22 व शिक्षक निर्वाचन में 83.73 फीसद मतदान, सबकुछ शांतिपूर्ण
सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक में 53.22 व शिक्षक निर्वाचन में 83.73 फीसद मतदान, सबकुछ शांतिपूर्ण

सीतामढ़ी। बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 मतदान केंद्र एवं स्नातक निर्वाचन के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कहीं से किसी प्राकर की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। सीतामढ़ी में तिरहुत स्नातक में 53.22 व शिक्षक निर्वाचन में 83.73 फीसद मतदान हुआ। स्नातक निर्वाचन में 25375 पुरुष व 9083 महिला एवं चार थर्ड जेंडर कुल 34462 मतदाता हैं। शिक्षक निर्वाचन में 1238 पुरुष, 237 महिला यानी कुल 1475 मतदाता हैं। स्नताक निर्वाचन के मतदाता के दायें हाथ की तर्जनी में एवं शिक्षक निर्वाचन में मतदाता के दायें हाथ के मध्यमा में अमिट स्याही का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार तमाम बूथों पर मतदान का जायजा लेते रहे। कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव आयोग के दिशा-निर्दशों का सख्ती से पालन किया गया। बूथों पर मतदाता सहित मतदानकर्मी मास्क लगाकर पहुंचे। जिनके पास मास्क नहीं रहा उन्हें प्रशासन द्वारा बूथ पर मास्क मुहैया कराया गया। सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी। डीएम-एसपी खुद भी मतदान केंद्रों पर पहुंचने से पहले मास्क पहने हुए थे और हाथों को सैनिटाइज भी कराया। --------------------------------------------

जिला नियंत्रण कक्ष से ली जाती रही खैरियत समाहरणालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रारंभ होने के साथ ही खैरियत रिपोर्ट ली जाती रही। दूरभाष संख्या 06226-250316 पर आम लोगों ने भी फोन कर अपनी बातें रखीं। इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी निजु कुमार राम, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी व वरीय पदाधिकारी के रूप में महेश कुमार दास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सीतामढ़ी को प्राधिकृत किए गए थे।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी