परिहार में तीसरे दिन 455 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

परिहार में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों में कम रुचि दिखी। जिसके चलते सोमवार के मुकाबले मंगलवार को भीड़ कुछ कम रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 455 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:52 PM (IST)
परिहार में तीसरे दिन 455 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
परिहार में तीसरे दिन 455 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सीतामढ़ी । परिहार में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को प्रत्याशियों में कम रुचि दिखी। जिसके चलते सोमवार के मुकाबले मंगलवार को भीड़ कुछ कम रही। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पदों के लिए कुल 455 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें 262 महिला तथा 193 पुरुष ने नामांकन का पर्चा भरा। मुखिया पद के लिए कुल 28 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसमें 12 पुरुष तथा 16 महिला शामिल हैं। सरपंच पद के लिए कुल 24 लोगों ने नामजदगी के पर्चे भरे। इसमें 16 पुरुष तथा 8 महिला शामिल हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य के लिए भी 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें 8 पुरुष तथा 16 महिला शामिल हैं। ग्राम कचहरी पंच के लिए कुल 111 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें 38 पुरुष तथा 73 महिला शामिल हैं। वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 268 लोगों ने नामजदगी के पर्चे भरे। इनमें 119 पुरुष तथा 149 महिला शामिल हैं। बता दें कि इससे पूर्व सोमवार को कुल 766 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को भीड़ कुछ इस कदर बढ़ी कि हर तरफ जाम का नजारा था। मुख्य द्वार पर इकट्ठे समर्थकों को खदेड़ने के लिए पुलिस को कई बार लाठी चार्ज भी करनी पड़ी थी। मालूम हो कि नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को कुल 242 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस प्रकार अब तक तीन दिनों में विभिन्न पदों के लिए कुल 1463 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी