रुन्नीसैदपुर में जेनरल स्टोर से 42 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने रुन्नीसैदपुर बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:44 PM (IST)
रुन्नीसैदपुर में जेनरल स्टोर से 42 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
रुन्नीसैदपुर में जेनरल स्टोर से 42 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

सीतामढ़ी । रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने रुन्नीसैदपुर बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से कुल 42 बोतल (15.750 लीटर) विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तार धंधेबाज मोनू कुमार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का रहने वाला बताया गया है। थानाध्यक्ष डीपी सिंह के अनुसार, शराब का धंधेबाज मोनू इससे पूर्व भी जेल जा चुका है। मोनू के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उधर, सुप्पी थाना परिसर में रविवार को 981 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया। दंडाधिकारी के तौर पर सीओ रामजी प्रसाद केसरी व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। विनष्ट की गई शराब विभिन्न अभियोगों में जब्त हुई थी।

chat bot
आपका साथी