भाजपा के मोतीलाल व अनिल समेत 38 ने किया नामांकन

सीतामढ़ी। बिहार विधान सभा चुनाव तृतीय चरण में होने वाले मतदान के लिए अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न विधान सभा क्षेत्र से कुल 38 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:07 AM (IST)
भाजपा के मोतीलाल व अनिल समेत 38 ने किया नामांकन
भाजपा के मोतीलाल व अनिल समेत 38 ने किया नामांकन

सीतामढ़ी। बिहार विधान सभा चुनाव तृतीय चरण में होने वाले मतदान के लिए अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न विधान सभा क्षेत्र से कुल 38 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिले में तीसरे चरण की सीटों-रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड व बाजपट्टी के लिए नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन था। इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों से अब तक कुल 109 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें 23-रीगा से 23, 24-बथनाहा से 27, 26-सुरसंड से 19, 27-बाजपट्टी से 25 प्रत्याशी शामिल हैं। आखिरी दिन 23- रीगा में 08, 24- बथनाहा में 07, 25- परिहार में 06, 26- सुरसंड में 04 व 27-बाजपट्टी में 13 उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए।

इनमें रीगा विधान सभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रामबाबू प्रसाद, बहुजन मुक्ति पार्टी के शमशुद्दीन अंसारी, द पुल्रस पार्टी के रवि कुमार व निर्दलीय मोतीलाल राउत ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। बाजपट्टी से लोजपा के इंतेखाब आलम, जन अधिकार पार्टी से अनीसुर रहमान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सफीक अहमद के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सैयद नेयाज अहमद, प्रबोध कुमार शर्मा, मुकेश कुमार यादव, राम निहोरा साह, आफताब, नागेंद्र मिश्र, देवेंद्र मिश्र, रंजू कुमारी पाठक, मुकेश कुमार, नितेश कुमार ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। परिहार से बहुजन मुक्ति पार्टी के भूषण प्रसाद सहित छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बथनाहा से एनडीए समर्थित भाजपा के अनिल राम, जन विकास पार्टी के लालबाबू दास सहित सात तथा सुरसंड से निर्दलीय प्रत्याशी जूही कुमारी सहित चार प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

शामिल हैं।

--------------------------------------

रीगा का समुचित विकास ही पहली प्राथमिकता: मोतीलाल

रीगा विधान सभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि रीगा विधान सभा क्षेत्र का समुचित विकास पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की मुख्य समस्या बाढ़ है। इससे निजात दिलाएंगे। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सदन में आवाज बुलंद करेंगे। क्षेत्र में आवागमन को दूरूस्त कराना प्राथमिकता: अनिल

बथनाहा विधान सभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विधायक अनिल राम ने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि आवागमन व्यवस्था को दूरूस्त कराना, बेरोजगारों को रोजगार व क्षेत्र की नदियों की उड़ाही कराना तथा पहली प्राथमिकता है। आत्मनिर्भर भारत के तहत उत्पादन केंद्र पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का प्रयास करेंगे। बाजपट्टी का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता: इंतेखाब

बाजपट्टी विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद लोजपा प्रत्याशी इंतखाब आलम ने कहा कि बाजपट्टी का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का समय आ गया है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। चिराग पासवान के सपनों का बिहार बनाने में सहयोग करेंगे। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना पहली प्राथमिकता : अनिसुर

बाजपट्टी विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अनिसुर रहमान ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ करना पहली प्राथमिकता है। युवाओं को नौकरी व बेरोजगारों को रोजगार के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रयास करेंगे। बाढ़ व सड़क समस्या का निदान पहली प्राथमिकता: जूही

सुरसंड विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी जूही कुमारी ने कहा कि क्षेत्र की बाढ़ व सड़क समस्या का निदान पहली प्राथमिकता है। समाज के दबे कुचले लोगों व महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करूंगी। आवागमन की व्यवस्था दूरूस्त करना पहली प्राथमिकता: रवि

रीगा विधानसभा से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद द पुल्रल्स पार्टी प्रत्याशी रवि कुमार ने कहा कि क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था दूरूस्त करना पहली प्राथमिकता है। किसानों की समस्या के निदान कराने एवं बेरोजगारों के रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए प्रयास करूंगा। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को कायम करने का प्रयास करूंगा। बाढ़ की समस्या से क्षेत्र को निजात दिलाना प्राथमिकता: लालबाबू

बथनाहा विधान सभा क्षेत्र से नामजदगी पर्चा दाखिल करने के बाद राष्ट्रीय जन विकास पार्टी प्रत्याशी लालबाबू दास ने कहा कि बाढ़ की समस्या से क्षेत्र को निजात दिलाना व सड़क एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। किसान-मजदूरों की समस्या का निदान कराना प्राथमिकता: भूषण

परिहार विधान सभा क्षेत्र से नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी भूषण प्रसाद ने कहा कि युवाओं को नौकरी व बेरोजगारों को रोजगार के साथ क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सु²ढ़ करने का प्रयास करेंगे। किसान-मजदूरों की समस्या का निदान कराना पहली प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी