23 को भुतही में होगा सैय्यद आलम कांफ्रेस का आयोजन

भुतही गांव स्थित मदरसा दारूल ओलुम इसलामिया रिजविया के तत्वावधान में 23 अप्रैल को जश्ने दस्तार हाफिज व सैय्यद आलम कांफ्रेस का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:22 AM (IST)
23 को भुतही में होगा सैय्यद आलम कांफ्रेस का आयोजन
23 को भुतही में होगा सैय्यद आलम कांफ्रेस का आयोजन

सीतामढ़ी । भुतही गांव स्थित मदरसा दारूल ओलुम इसलामिया रिजविया के तत्वावधान में 23 अप्रैल को जश्ने दस्तार हाफिज व सैय्यद आलम कांफ्रेस का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को ले मदरसा में बैठक हुई। कहा गया कि मदरसा से हाफिज बने छात्रों को दस्तार अल्लामा अल्हाज मुफ्ती मोहम्मद तौशीफ रेजा खान साहब द्वारा दस्तारबंदी किया जाएगा। मदरसा के सचिव अहमद हुसैन ने कहा कि कांफ्रेंस मे सैय्यद आलम कांफ्रेंस में मौलाना रेजा, मुफ्ती मोहम्मद नसीमुल कादरी, कारी अलाउद्दीन सबा बरेली शरीफ, मौलाना सद्दाम चतुर्वेदी, शायरे इस्लाम तौकीर इलाहाबादी, महबूब कैसर वैशाली, नसीम लखनवी सहित अन्य इसलामिक विद्वान शामिल होंगे। बैठक में मदरसा के प्राचार्य सनाउललाह खान, भुतही मुखिया मनोज कुमार, मधेसरा मुखिया सदरे आलम खान, कमर अखतर, हैदर अली, ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू, विवेक कुमार, डॉ. कासिम, सगीर, मोईम, हुसैन, अनसारूल हक पेंटर, नेक मोहम्मद, नाजिम, फूल हसन, बदरे आलम, उस्मान, अमानुल्लाह, अयुब, अब्बास आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी