लॉकडाउन उल्लंघन में 20 गिरफ्तार, 61 वाहन पकड़ाए

लॉकडाउन के उल्लंघन में कभी कही सख्ती भी दिख जाती है। बैरगनिया में मटरगश्ती के लिए बाहर निकले चार युवक बुरे फंस गए। पुलिस ने घेर लिया। डंडे से खबर ली फिर उठक-बैठक कराई और गुलाटी मारते हुए भाग जाने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:37 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:37 AM (IST)
लॉकडाउन उल्लंघन में 20 गिरफ्तार, 61 वाहन पकड़ाए
लॉकडाउन उल्लंघन में 20 गिरफ्तार, 61 वाहन पकड़ाए

सीतामढ़ी । लॉकडाउन के उल्लंघन में कभी कही सख्ती भी दिख जाती है। बैरगनिया में मटरगश्ती के लिए बाहर निकले चार युवक बुरे फंस गए। पुलिस ने घेर लिया। डंडे से खबर ली फिर उठक-बैठक कराई और गुलाटी मारते हुए भाग जाने को कहा। पुलिस के डंडे के डर से सभी युवकों को गुलाटी मारनी पड़ी। इस प्रकार उन्हें बचपन में गुलाटी मारने की याद फिर से ताजा हो गई। इसी इलाके में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया, जो अपनी दुकान खोले हुए थे। उधर, बथनाहा थाने के निरीक्षण में जा रहे एसपी हरकिशोर राय ने देखा कि कुछ युवा मोटरसाइकिल लेकर निकले हैं और लहेरियाकट ड्राइव कर रहे हैं तो एसपी ने उनको रुकवाया। डांट-फटकार लगाई और सुधर जाने की चेतावनी दी। जिलेभर में कुल 61 वाहन पकड़े गए जिनसे 34200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। बिना मास्क के घूम रहे 238 लोग भी चेकिग में धराए जिनसे 11900 रुपये फाइन वसूल हुआ। इसके अतिरिक्त कुल 20 लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हथियार लेकर घूम रहे अपराधियों ने लूटी स्कॉर्पियो, एक गिरफ्तार

कन्हौली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में हथियार लेकर घूमते अपराधियों ने एक स्कार्पियो लूट ली। मुरहाडीह के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने स्कार्पियों को पीछा करके रुकवा और उनमें से एक इसको लेकर भागने लगा। भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में की गई। बुधवार रात करीब 9 बजे यह घटना हुई। स्कार्पियो चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे गिरफ्तार अपराधी के अलावा जो दूसरा फरार अपराधी है वह भी उसी गांव निवासी रणधीर सिंह का पुत्र छोटू सिंह बताया गया है। मेजरगंज के रहने वाले हैं दोनों अपराधी

थाना क्षेत्र के मड़पा गांव निवासी विनोद राम अपने स्कार्पियो को भाड़े में छेका समारोह में भेजा था। लौटने के क्रम में बाइक सवार इन अपराधी ने स्कार्पियो को आगे से ओवरटेक करके रोक लिया। गाड़ी में बैठे सभी यात्री एवं चालक को उतारकर एक अपराधी गाड़ी लेकर भागने लगा। दूसरा अपराधी बाइक लेकर आगे चलने लगा। छेका में गए स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। गांव वालों को भी बताया। भागने के क्रम में इंडो-नेपाल बॉडर पर बन रही सड़क पर स्कार्पियो मिट्टी में फंस गई। उधर, ग्रामीणों की शोर सुनकर स्कार्पियो चला रहा अपराधी स्कार्पियो छोड़ भाग निकला। बाइक चला रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। उसी बीच कन्हौली पुलिस भी आ पहुंची। पुलिस ने अपराधी, बाइक व स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी