नानपुर में मुखिया की जीत के जश्न में पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने में 17 गिरफ्तार

सीतामढ़ी। नानपुर प्रखंड की गौरी पंचायत के लिए मुखिया पद पर प्रत्याशी की जीत के जश्न में विजयी जुलूस निकालकर डीजे बजा रहे लोगों को ऐसा करने से मना करने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और फिर उसको दौड़ाकर पीटने के आरोप में पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 11:58 PM (IST)
नानपुर में मुखिया की जीत के जश्न में पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने में 17 गिरफ्तार
नानपुर में मुखिया की जीत के जश्न में पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने में 17 गिरफ्तार

सीतामढ़ी। नानपुर प्रखंड की गौरी पंचायत के लिए मुखिया पद पर प्रत्याशी की जीत के जश्न में विजयी जुलूस निकालकर डीजे बजा रहे लोगों को ऐसा करने से मना करने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और फिर उसको दौड़ाकर पीटने के आरोप में पुलिस ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया। 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुखिया जी और उनके समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। प्रतिबंध के बावजूद एक तो जुलूस निकला उपर से तेज आवाज में डीजे बजाकर झूमते-गाते समर्थक जा रहे थे। पुलिस वालों ने ऐसा देखकर जब मना किया और रोकना चाहा तो ये लोग टूट पड़े। ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और लप्पड़-थप्पड़ चलाते हुए दौड़ा दिया। इसी दौरान किसी ने विजय जुलूस का वीडियो बना लिया था जो वायरल हो गया। पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी के आदेश पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और वीडियो फुटेज के आधार पर एक-एक की शिनाख्त कर कुल 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार का यह मामला नानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव का है। थानाध्यक्ष एजाज कौशर ने बताया कि पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार और मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवनिर्वाचित मुखिया योगेंद्र मंडल ने कहा कि इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे मेरे समर्थक नहीं थे। पुलिस ने निर्दोष लोगों के नाम भी केस में घसीट लिया है।

---------------------

प्रतिबंध के बावजूद निकला विजय जुलूस व बजाया गया डीजे

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यहां निर्वाचित मुखिया योगेंद्र मंडल के समर्थक डीजे बजा रहे थे। इसकी सूचना पर नानपुर थाने के एसआइ आरके यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन लोगों को ऐसा करने से रोका। जीत के जश्न में बौराए लोगों को पुलिस की रोक-टोक नागवार गुजरी। उसी में से कुछ लोग पुलिस टीम के साथ दु‌र्व्यवहार करने लगे। उसके बाद दारोगा को धक्का देते हुए उन लोगों ने दौड़ा दिया। पुलिसकर्मी भागते रहे और पीछे से ये लोग उनको खदेड़ते रहे। घटना को लेकर नानपुर थाने में तैनात दरोगा आरके यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसके आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

------------------------------

पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के आरोप में गिरफ्तार सत्रह आरोपित

-अनिल कुमार पिता जतु बैठा, शरीफपुर वार्ड-चार

-मो. मोनू पिता मो. नेयाज, शरीफपुर वार्ड-दो

-अमजद कलीम पिता मो. अरसद कलमी शरीफपुर वार्ड पांच

-विष्णु कुमार पिता बेचू शर्मा शरीफपुर वार्ड एक

-दिलीप मंडल पिता योगेंद्र मंडल शरीफपुर वार्ड एक

-मो. जुबैर पिता मो. बशीर नदाफ शरीफपुर वार्ड दो

-अमीरी मंडल पिता स्व. गगनदेव मंडल शरीफपुर वार्ड एक

-मंगेश शर्मा पिता रमाकांत शर्मा शरीफपुर वार्ड एक

-कामोद कुमार पिता रामएकबार साह शरीफपुर वार्ड पांच

-रामबालक कुमार पिता सुरेंद्र साह शरीफपुर वार्ड पांच

-अमानत पिता मो. एजाज शरीफपुर वार्ड दो

-रघुनाथ शर्मा पिता स्व. देवनारायण शर्मा शरीफपुर वार्ड एक

-अरस पिता अरशद अली शरीफपुर वार्ड चार

-वैद्यनाथ शर्मा पिता देवनारायण शर्मा शरीफपुर वार्ड एक

-सरबर कलीम पिता अरशद कलीम शरीफपुर वार्ड पांच

-मो. बाबर पिता मो. मुस्लिम शरीफपुर वार्ड चार

-मो. अजहर कलीम पिता मो. अरशद कलीम शरीफपुर वार्ड पांच

chat bot
आपका साथी