महज 1477 की जांच में 110 कोरोना पॉजिटिव, अब तो संभल जाइए वरना भारी पड़ेगी लापरवाही

सीतामढ़ी । जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में विस्फोट हो गया। इस प्रकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:45 AM (IST)
महज 1477 की जांच में 110 कोरोना पॉजिटिव, अब तो संभल जाइए वरना भारी पड़ेगी लापरवाही
महज 1477 की जांच में 110 कोरोना पॉजिटिव, अब तो संभल जाइए वरना भारी पड़ेगी लापरवाही

सीतामढ़ी । जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में विस्फोट हो गया। इस प्रकार एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 110 पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक 614 केस सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 35 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को जिले भर में 1477 लोगों की कोरोना जांच हुई। डुमरा में 39, रुन्नीसैदपुर, परिहार, सोनबरसा, बैरगनिया व बाजपट्टी में एक-एक, मेजरगंज व बोखड़ा में दो-दो, चोरौत व बथनाहा में तीन-तीन, परसौनी में चार, सुप्पी में पांच, नानपुर में सात, रीगा में आठ, पुपरी में दस, सुरसंड व बेलसंड में 11-11 केस मिले। 54 केंद्रों पर कोरोना जांच हो सकी। 153210 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। मंगलवार को 3243 लोगों को टीका लगा। कोविड अपडेट 20 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1477

अब तक कोरोना जांच की संख्या : 532716

सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिविटी का दर : 0.87 फीसद

जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 54 सुरसंड में 11 और नानपुर में 2 मिले कोरोना संक्रमित :

सुरसंड प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण की जांच में मंगलवार को 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह ने की है। डॉ. सिंह ने कहा कि मंगलवार को कुल 61 व्यक्तियों की जांच की गई। जिनमें केवल 11 संक्रमित पाए गए।

नानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच शिविर में सात पोजिटिव व्यक्ति की पहचान हुई। जिन्हें आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।

नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने में सख्ती बेहद जरूरी :

सीतामढ़ी में नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए जिले में अधिकतर स्थानों पर पुलिस-पदाधिकारी एक्टिव नहीं दिख रहे हैं। सोमवार की रात सीतामढ़ी शहर में नगर थाना की पुलिस कुछ चौक-चाराहों पर आते-जाते वाहनों को रोक-टोक की। उन्हें चेतावनी देकर छोड़़ भी दिया। शहर के किरण चौक पर नगर थाना पुलिस ने नाइट क‌र्फ्यू के बाद आने जाने वाले वाहनों को चेतावनी देते हुए छोड़ा। पुलिस की इस सख्ती का स्थानीय लोगों ने सराहना की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रिस तिवारी, जदयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला ने नाइट क‌र्फ्यू को सख्ती से पालन कराने की मांग डीएम-एसपी से की है।

chat bot
आपका साथी