शेखपुरा विस में 26 व बरबीघा विस में 23 राउंड होगी गिनती

शेखपुरा। मतदान समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया जिले के दोनों विधानसभा की मतगणना शेखपुरा में होगी। मतगणना के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:55 PM (IST)
शेखपुरा विस में 26 व बरबीघा विस में 23 राउंड होगी गिनती
शेखपुरा विस में 26 व बरबीघा विस में 23 राउंड होगी गिनती

शेखपुरा। मतदान समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया जिले के दोनों विधानसभा की मतगणना शेखपुरा में होगी। मतगणना के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय का चयन किया गया है। शेखपुरा की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय के एमपी हॉल में तथा बरबीघा की मतगणना विद्यालय के मेस में होगी। दोनों मतगणना स्थल की घेराबंदी करने के साथ टेबल बनाने का काम भी किया जा रहा है। मतगणना के लिए पहले की ही भांति हर विधानसभा में 14 टेबल लगाए जाएंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम खोली जायेगी। हर टेबल पर एक बार में एक बूथ की ही ईवीएम खोली जायेगी। इस हिसाब से शेखपुरा विधानसभा में 367 बूथों की मतगणना 26 राउंड में तथा बरबीघा में 323 बूथों की मतगणना 23 राउंड में संपन्न होगी। मतगणना में सुपरवाइजर तथा सहायक के साथ माइक्रोआब्जर्बर के साथ उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। मतगणना में सुरक्षा के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की सख्त व्यवस्था रहेगी। मतगणना केंद्र के पास सुविधा संपन्न मीडिया सेंटर भी बनाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी