शेखपुरा में घरों के आसपास नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था, फाइलों पर कंटेनमेंट जोन

जिले में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या जहां तेजी से बढ़ रही है। वहीं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। वैसे तो जिला में 16 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही गई है परंतु पॉजिटिव लोगों के आसपास कंटेनमेंट जोन का कोई स्थिति देखने को नहीं मिला। बेरोकटोक लोगों का आना-जाना शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:14 PM (IST)
शेखपुरा में घरों के आसपास नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था, फाइलों पर कंटेनमेंट जोन
शेखपुरा में घरों के आसपास नहीं है कोई सुरक्षा व्यवस्था, फाइलों पर कंटेनमेंट जोन

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

जिले में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या जहां तेजी से बढ़ रही है। वहीं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। वैसे तो जिला में 16 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाने की बात कही गई है परंतु पॉजिटिव लोगों के आसपास कंटेनमेंट जोन का कोई स्थिति देखने को नहीं मिला। बेरोकटोक लोगों का आना-जाना शामिल है। पॉजिटिव लोग होम आइसोलेशन में अपनी सतर्कता और सावधानी पर रह रहे हैं। इसी का जायजा दैनिक जागरण के द्वारा शुक्रवार को लिया गया। स्थान- शेखपुरा सदर प्रखंड का गवय गांव

समय:-- दिन के 11:00 बजे

गवय गांव में शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की गई थी जिसमें 70 लोगों की जांच हुई और 18 पॉजीटिव पाए गए। इसमें 13 लोग केवल गवय गांव के थे। इसी में एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया। युवक के घर के आस-पास कंटेनमेंट जोन होनी चाहिए थी परंतु यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई। घर के आसपास की गलियों में लोगों का परिचालन बेरोकटोक जारी है। परिवार वालों ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद किसी अधिकारी अथवा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई संपर्क स्थापित कर जानकारी नहीं ली गई। हालांकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए उपलब्ध दवाई का किट दे दिया गया था और उसी के निर्देशानुसार दवाई का सेवन किया जा रहा है। स्थान : --बरबीघा प्रखंड का मिर्जापुर गांव

समय : --दिन के 2:00 बजे

यहां एक दिव्यांग व्यक्ति की कोविड-19 पॉजिटिव संदिग्ध होने की वजह से मौत हो गई। बाद में परिवार के 5 लोग पॉजिटिव पाए गए । 5 लोगों के पॉजिटिव होने पर उन्हें दवाई का किट उपलब्ध करा दिया गया और आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दे दी गई परंतु कोविड-19 नियमानुसार कंटेनमेंट जोन अथवा माइक्रो कंटेनमेंट जोन के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा। कोई अधिकारी और पुलिसकर्मी यहां किसी तरह की सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश भी नहीं दिया। कंटेनमेंट जोन में होने की वजह से लोगों का आवागमन बेरोकटोक जारी है। हालांकि गांव वालों की सतर्कता और सावधानी भी यहां सामने आ रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई उनकी मौत के बाद गांव में भय का माहौल है। कई लोग पॉजिटिव भी हो गए हैं। प्रशासन के द्वारा किसी तरह की चेतावनी और सावधानी की बात यहां नहीं कही गई है और किसी के द्वारा कोई सुध ही नहीं लिया जा रहा है। धरसेनी गांव में भी यही हाल दिखा। यहां पांच लोग पॉजिटिव मिले है।

chat bot
आपका साथी