सरकार की दी हुई जमीन पर कब्जा कर रहे हैं दबंग

शेखपुरा। सरकार ने जिस जमीन को भूमिहीनों के बीच वितरित किया था उसी जमीन पर गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं। यह मामला जिला के शेखोपुरसराय थाना के जोधनबीघा गांव का है। दबंगों की करतूत से प्रभावित दो ग्रामीण चंदर मांझी तथा भोला मांझी शुक्रवार को डीएम से अपनी फरियाद करने आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:16 PM (IST)
सरकार की दी हुई जमीन पर कब्जा कर रहे हैं दबंग
सरकार की दी हुई जमीन पर कब्जा कर रहे हैं दबंग

शेखपुरा। सरकार ने जिस जमीन को भूमिहीनों के बीच वितरित किया था, उसी जमीन पर गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं। यह मामला जिला के शेखोपुरसराय थाना के जोधनबीघा गांव का है। दबंगों की करतूत से प्रभावित दो ग्रामीण चंदर मांझी तथा भोला मांझी शुक्रवार को डीएम से अपनी फरियाद करने आए थे। मगर राजपत्रित अवकाश की वजह से डीएम से मुलाकात किए बिना दोनों वापस लौट गए। पीड़ित चंदर मांझी तथा भोला मांझी ने बताया जोधनबीघा के 25 भूमिहीन दलितों को साल 2002 में बिहार सरकार ने गृह निर्माण के लिए जमीन दिया था। शेखपुरा में बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री प्रयाग चौधरी ने जमीन का पर्चा बांटा था। जो जमीन इन भूमिहीनों को दी गई थी वह भू-दान में मिली जमीन थी। अब बेघरों को पर्चा मिलने के बाद गांव के कुछ लोग इसी जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। इसमें वैसे लोग हैं जिनके दादा-परदादा ने जमीन सरकार को दान कर दिया था। मगर उनकी अगली पीढ़ी इसी जमीन को अपनी संपत्ति बताकर दूसरों के हाथों बेच रहे हैं। चंदर तथा भोला ने बताया गांव में वे अकेले इससे प्रभावित नहीं हैं। एक दर्जन से अधिक पर्चाधारी के समक्ष यह संकट पैदा हो गया है।

chat bot
आपका साथी