घर से बाजार निकला किशोर लापता

घर से बाजार निकला किशोर छोटू रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। इस मामले को लेकर परिवार वालों ने पुलिस में सनहा भी दर्ज कराया है। छोटू शेखपुरा थाना के सिरारी ओपी के मदारी गांव का रहने वाला है। लापता छोटू के बड़े भाई सुधीर प्रसाद ने बताया छोटू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:17 AM (IST)
घर से बाजार निकला किशोर लापता
घर से बाजार निकला किशोर लापता

शेखपुरा। घर से बाजार निकला किशोर छोटू रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। इस मामले को लेकर परिवार वालों ने सनहा दर्ज कराया है। छोटू शेखपुरा थाना के सिरारी ओपी के मदारी गांव का रहने वाला है। लापता छोटू के बड़े भाई सुधीर प्रसाद ने बताया छोटू 15 नवंबर को कुछ काम के लिए बगल के बाजार सिरारी गया था। उसके बाद वह लौट कर घर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी छोटू का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार वालों ने सिरारी पुलिस ओपी में सनहा दर्ज कराया है।

---

चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार

जासं, शेखपुरा:

उत्पाद विभाग की छापामार टीम ने चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उत्पाद दारोगा शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में शहर के चकदीवान मोहल्ले से किरो यादव को गिरफ्तार किया गया है। किरो यादव के पास से पांच लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गई है। --

अधिकारियों ने लिया गांव का जायजा

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर अब सूची में चेवाड़ा प्रखंड का तियाय गांव भी शामिल हो गया है। इसी को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तियाय गांव का दौरा किया। इस क्रम अधिकारियों ने तियाय गांव में सात निश्चय योजना के साथ-साथ जल-जीवन अरियाली से जुड़ी योजनाओं का जायजा लिया। इस टीम में डीडीसी सत्येंद्र कुमार,निदेशक डीआरडीए सत्येंद्र त्रिपाठी तथा डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार भी शामिल थे। इसके पहले जिला प्रशासन सीएम की यात्रा को लेकर इसके पहले मटोखर,सिरारी,सनैया,भोजडीह,चांदी सहित कई गांवों का जायजा ले चुका है।

chat bot
आपका साथी