पांच दिसंबर को शिक्षक ने किया प्रेम विवाह, छत से लटकी मिली लाश

बरबीघा थाना के कोयरीबीघा मोहल्ले में एक शिक्षक की लाश रविवार की सुबह छत से लटकी पाई गई। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया। मृतक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर में पदस्थापित था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:15 AM (IST)
पांच दिसंबर को शिक्षक ने किया प्रेम विवाह, छत से लटकी मिली लाश
पांच दिसंबर को शिक्षक ने किया प्रेम विवाह, छत से लटकी मिली लाश

जागरण टीम, बरबीघा/शेखपुरा:

बरबीघा थाना के कोयरीबीघा मोहल्ले में एक शिक्षक की लाश रविवार की सुबह छत से लटकी पाई गई। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया। मृतक शिक्षक की पहचान प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर में कार्यरत 28 बर्षिय शिक्षक संजीत कुमार के रूप में की गई। वे शेखोपुरसराय के पांची गांव के निवासी थे। मृतक युवक ने पांच दिसंबर को बरबीघा के डीट निवासी अपने बड़े भाई की साली से शादी की थी। इस वजह से परिवार में तनाव की बात कही जा रही है। मामले में मृतक के पिता के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक शिक्षक संजीत कुमार के पिता दिनेश प्रसाद ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया है कि मकान मालिक मनोज कुमार के द्वारा उनको मोबाइल पर सूचना दी गई कि उनके पुत्र ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक में बताया है कि पांच दिसंबर को उनके पुत्र ने अपने बड़े भाई की साली से शादी कर ली थी और वह घर नहीं आ रहा था। हालांकि हम लोग उसे घर आने के लिए कह रहे थे। उधर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की लाश को बरामद कर पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि इस संबंध में मिली जानकारी में यह बात भी सामने आ रहा है कि मृतक शिक्षक के द्वारा प्रेम विवाह करने को लेकर पारिवारिक तनाव चल रहा था। ससुराल पक्ष से लेकर अपने घर में भी इस प्रेम विवाह को स्वीकार नहीं किए जाने की वजह से तनाव की बात कही जा रही है। चर्चा है कि इसी तनाव की वजह से इस शिक्षक के द्वारा आत्महत्या की गई होगी। हालांकि इस मामले में विशेष रूप से कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी