्रआन द स्पाट: मोबाइल देखकर परीक्षा दे रहे थे इंटर सेंटअप के छात्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर सेंटअप परीक्षा सभी उच्च विद्यालयों में ली जा रही है। परीक्षार्थी परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले ही प्रश्न पत्र और उसका उत्तर इंटरनेट मीडिया से प्राप्त कर ले रहे हैं और फिर परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:05 PM (IST)
्रआन द स्पाट: मोबाइल देखकर परीक्षा दे रहे थे इंटर सेंटअप के छात्र
्रआन द स्पाट: मोबाइल देखकर परीक्षा दे रहे थे इंटर सेंटअप के छात्र

जासं, शेखपुरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर सेंटअप परीक्षा सभी उच्च विद्यालयों में ली जा रही है। परीक्षार्थी परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले ही प्रश्न पत्र और उसका उत्तर इंटरनेट मीडिया से प्राप्त कर ले रहे हैं और फिर परीक्षा देने के लिए जा रहे हैं। विभिन्न उच्च विद्यालयों में परीक्षार्थी नकल के सहारे ही सेंटअप की परीक्षा दे रहे हैं। ऐसे में इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की एक बड़ी लापरवाही खुलकर सामने आई है। दैनिक जागरण के द्वारा उच्च विद्यालय में आन द स्पाट कार्यक्रम में यह बात समाने निकल कर आयी है। --

समय 11:00

स्थान- श्री जगदंबा उच्च विद्यालय, सामस

गेट के बाहर तीन-चार विद्यार्थी बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के लिए दो दिन नहीं आ सके इसलिए आज परीक्षा से वंचित किया गया है। मुख्य गेट से अंदर जाने पर कई शिक्षक पेड़ के नीचे बैठे हुए दिखाई दिए। वहां पता चला कि इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा ली जा रही है। 19 तारीख से इस परीक्षा को लेने की तिथि निर्धारित थी और पांच नवंबर तक का समय दिया गया है। बताया गया कि इसके लिए सभी विद्यालयों को स्वतंत्र रखा गया है। जब जिसकी मर्जी तब वह परीक्षा ले सकता है। किस विषय की परीक्षा कब लेनी है इसका भी निर्धारण नहीं है। समय 11:20

सख्ती से ली जा रही परीक्षा, स्मार्ट फोन जब्त

परीक्षा हाल में सख्ती से परीक्षा ली जा रही है। दरवाजे के बाहर विद्यार्थियों के द्वारा लाए गए नकल करने की सामग्री भी फेंकी हुई दिखाई दी। इसमें कुछ गेस पेपर और कुछ पुस्तकें भी शामिल है। शिक्षकों ने बताया कि कई विद्यार्थियों के स्मार्ट फोन को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं कुछ विद्यार्थियों के द्वारा स्मार्ट फोन में ही प्रश्न पत्र और उसका उत्तर पहले से नोट करके लाया गया था। फोन जब्त करने के बाद इसकी जानकारी हुइ। हाल के अंदर कड़ाई से परीक्षा ली जा रही है। कोविड-19 नियमों का पालन को लेकर विद्यार्थियों को दूर-दूर भी रखा गया है। -- समय 11:30

कांफिडेंशियल डाक्यूमेंट में आता है प्रश्न पत्र

कई शिक्षकों ने बताया कि कांफिडेंशियल डाक्यूमेंट लिखे लिफाफे में प्रश्न पत्र को लाया जाता है। इस पर नियमानुसार काफी सख्ती होती है। प्रश्नपत्र वायरल नहीं हो इसका ध्यान रखा जाता है, परंतु 19 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा होनी है। ऐसे में कोई 19 अक्टूबर से परीक्षा ले रहा है तो कोई एक नवंबर से परीक्षा लेगा। अब 19 नवंबर को जिसने जिस विषय की परीक्षा ली उसका प्रश्न और उसका उत्तर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको देखकर विद्यार्थी नकल कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा की एक तिथि निर्धारित नहीं की गई है। किस दिन किस विषय की परीक्षा होनी है इसका भी निर्धारण नहीं है।

chat bot
आपका साथी