नवजात शिशु की बरामदगी को लेकर शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को किया जाम

शेखपुरा। शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चकन्द्रा मोड़ के पास गुरुवार को नवजात शिशु की बर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:10 AM (IST)
नवजात शिशु की बरामदगी को लेकर शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को किया जाम
नवजात शिशु की बरामदगी को लेकर शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को किया जाम

शेखपुरा। शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चकन्द्रा मोड़ के पास गुरुवार को नवजात शिशु की बरामदगी को लेकर उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जाम से यातायात बाधित हो गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।

छोटू कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को ही सदर अस्पताल से उनके नवजात शिशु की चोरी एक अज्ञात महिला ने कर ली थी। लेकिन पुलिस आज तक नवजात शिशु को बरामद नहीं कर पायी।

बताते चलें कि दस दिनों तक सदर अस्पताल में पीड़ित स्वजनों द्वारा धरना भी दिया गया। साथ-साथ ही अधिकारी से कई बार मिलकर बच्चे की बरामदगी की गुहार भी लगाई। इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने मां पर ही बच्चा बेचने का आरोप लगा दिया। बच्चा चोरी के दौरान अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा भी बंद था। स्थानीय प्रशासन जान-बूझकर आनाकानी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नवजात शिशु की बरामदगी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी