चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे नप के सफाईकर्मी

गुरुवार को चौथे दिन भी शेखपुरा नगर परिषद के सफाईकर्मी सामूहिक हड़ताल पर डटे रहे। सफाईकर्मी सोमवार से ही बेमियादी हड़ताल पर हैं। दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले सफाईकर्मियों की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:17 AM (IST)
चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे नप के सफाईकर्मी
चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे नप के सफाईकर्मी

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: गुरुवार को चौथे दिन भी शेखपुरा नगर परिषद के सफाईकर्मी सामूहिक हड़ताल पर डटे रहे। सफाईकर्मी सोमवार से ही बेमियादी हड़ताल पर हैं। दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले सफाईकर्मियों की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। इधर गुरुवार को कई दो दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों के खिलाफ शेखपुरा थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल ने बताया बुधवार को शहर में जानबूझकर गंदगी फैलाने तथा सरकारी कार्य में व्यवधान पैदा करने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें 10 सफाईकर्मियों को नामजद भी किया गया है। हड़ताल के बीच गुरुवार को नगर परिषद ने हड़ताली सफाईकर्मियों के साथ वार्ता करने का भी प्रयास किया। मगर हड़ताली सफाईकर्मी इस वार्ता में शामिल होने से इंकार कर दिया। सफाईकर्मी पहले उनकी मजदूरी बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। गुरुवार को हड़ताली सफाईकर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया तथा सभा भी की। इधर चार दिनों की हड़ताल की वजह से शहर की सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया है। जहां-तहां पड़े कूड़ों के ढेर से दुर्गंध फैलने लगी है।

chat bot
आपका साथी