विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा

शेखपुरा। इस बार के विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में 40 प्रतिशत व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:10 AM (IST)
विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा
विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा

शेखपुरा। इस बार के विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान केंद्रों की संख्या में 40 प्रतिशत वृद्धि की गई है। जिला प्रशासन के इस प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है। इसी तैयारी को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा तथा अपर निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर के साथ विभिन्न कोषांग के वरीय तथा नोडल अधिकारी भी शामिल हुए।

डीपीआरओ ने बताया इस बार बढ़े हुए मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। शेखपुरा विधान सभा में 104 तथा बरबीघा में 89 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया गया है। पहले से शेखपुरा में 263 तथा बरबीघा में 234 मतदान केंद्र था। अब शेखपुरा में 367 तथा बरबीघा में 323 मतदान केंद्र हो गया है। समीक्षा बैठक में सभी कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारियों को अपनी तैयारी को तेज करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों में वृद्धि कोरोना के संक्रमण को लेकर की गई है। एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। कार्मिक कोषांग को कर्मियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी