बिजली नहीं मिलने पर बिजली कार्यालय घेरा

शेखपुरा। बिजली सप्लाई ठप रहने से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को शेखपुरा आकर विद्युत काया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:09 AM (IST)
बिजली नहीं मिलने पर बिजली कार्यालय घेरा
बिजली नहीं मिलने पर बिजली कार्यालय घेरा

शेखपुरा। बिजली सप्लाई ठप रहने से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को शेखपुरा आकर विद्युत कार्यालय का घेराव किया। ये लोग चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा तथा रजौरा के थे। ग्रामीण पहले शेखपुरा के विद्युत कार्यालय पहुंचकर यहां अधिकारियों को ज्ञापन दिया। बाद में ग्रामीण कलेक्ट्रेट आकर डीएम को भी आवेदन दिया। इसमें जवाहर प्रसाद,अनुज कुमार,भूपेंद्र कुमार आदि भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया 26 मई को आई आंधी के बाद आज तक इन दोनों गांवों की बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई है। आंधी की वजह से कई गांवों में बिजली बाधित हुई थी।

इधर कार्यपालक अभियंता ने बताया दिन-रात काम करके कई गांवों की बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है। कुछ बचे गांवों में भी काम किया जा रहा है। इस आंधी से बिजली के 380 खंभे तथा 12 ट्रांसफार्मर गिर गये थे।

chat bot
आपका साथी