सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील अरियरी में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

सुरक्षा के लिहाज से जिला के सबसे अधिक संवेदनशील अरियरी प्रखंड में सोमवार को बिना किसी अप्रिय घटना के पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न हो गया। 10 पंचायतों के 1018 उम्मीदवारों के भाग्य मतदाताओं ने वोट के माध्यम से लिख दिया। वोटों की गिनती कल शेखपुरा में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:42 PM (IST)
सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील अरियरी में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील अरियरी में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

सुरक्षा के लिहाज से जिला के सबसे अधिक संवेदनशील अरियरी प्रखंड में सोमवार को बिना किसी अप्रिय घटना के पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न हो गया। 10 पंचायतों के 1018 उम्मीदवारों के भाग्य मतदाताओं ने वोट के माध्यम से लिख दिया। वोटों की गिनती कल शेखपुरा में होगी। मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार की देर रात तक शेखपुरा डायट में इवीएम और मतपेटियों को जमा करने का काम हुआ। अरियरी के चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सामने से चुनावी अखाड़े में किस्मत आजमा रहे लोगों के साथ पर्दे के पीछे से किग मेकर की भूमिका बना रहे कई नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। अरियरी में मतदान को लेकर आम मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे ते। सुबह 8 बजते ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोट देने वालों की लंबी कतार खड़ी हो गई। मतदान केंद्रों पर यह स्थिति शहर से सटे हुसैनाबाद,मनकॉल,भोजडीह,देवपुरी,सहनौरा से लेकर सुदूर के सुमका,ससबहना,अफरडीह,लटकना तक देखने को मिला। भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए थे। मतदान केंद्रों पर बीएमपी के जवानों को भी तैनात किया गया था। कई मतदान केंद्रों पर बीएमपी की महिला जवान भी तैनात दिखे। वरीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी भी क्षेत्र में सक्रिय दिखे। असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए अरियरी से लगी नवादा और जमुई जिलों की सीमा को दिन भर सील रखा गया। सुबह ठंड और कोहरा की वजह से मतदान की गति थोड़ी सुस्त रही,मगर 9 बजने के बाद इसमें तेजी आ गई। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार वोट के निर्धारित समय 5 बजे तक लगी रही। सुदूर गांवों में भी महिलाओं ने साज-धजकर बड़े ही उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी