सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किये गये शहीद जवान

पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को शेखपुरा के सर्वदलीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शेखपुरा के टाउन हाल में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:25 PM (IST)
सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किये गये शहीद जवान
सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किये गये शहीद जवान

शेखपुरा । पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को शेखपुरा के सर्वदलीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शेखपुरा के टाउन हाल में आयोजित किया गया। इसमें जदयू के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में विभिन्न दलों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर जुटकर शहीद जवानों को याद किया। इसमें जदयू के जिला प्रभारी ललन कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अंजनी कुमार ¨सह, प्रदेश नेता प्रो राजेंद्र यादव, डॉ महेश कुमार, नवल जी के साथ भगवान कुशवाहा, विनोद यादव, कौशलेंद्र प्रसाद, कांग्रेस के इम्तियाज अहमद, श्रवण ¨सह, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंदन यादव, विजय पासवान, समाजवादी पार्टी के विजय कुमार यादव, अजय कुमार, सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, आनंदी ¨सह, कृष्णनंदन यादव, एनसीपी के जिलाध्यक्ष अर¨वद प्रसाद यादव के साथ इन दलों के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में जुटे विभिन्न दलों के नेताओं ने पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति एवं जख्मी जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दो मिनट का मौन धारण भी किया। इसके पहले विभिन्न दलों से जुटे लोगों ने पुष्पांजलि देकर शहीद जवानों को नमन किया। कार्यक्रम में विभिन्न दलों ने नेताओं ने पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए इस हमले को कायराना बताते हुआ कहा कि दुश्मन इस तरह की घटना को यह सोचकर अंजाम देते हैं कि इससे देश कमजोर होगा, मगर यह हर ¨हदुस्तानियों के जीवट को ही दर्शाता है कि इस तरह की घटना से देश और मजबूत एवं एकजुट हो जाता है। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में प्रस्ताव पारित करके इस शहादत का बदला लेने की मांग सरकार से की गई।

chat bot
आपका साथी